नोएडा सेक्टर 55 RWA ने किया दीपावली मेले का आयोजन ! डांडिया उत्सव में झूम कर नाचे लोग !
नोएडा । आरडब्ल्यू 55 ने दीपावली मेले का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर महेश शर्मा, एवं विशेष अतिथि के रूप में फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, फ़ोनरवा महासचिव के के जैन जी,पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह, बीजेपी महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, समाजसेवी राजन श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण मंदिर के ट्रस्टी ओपी गोयल, श्री राम मित्र मंडल के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल उपस्थित रहे। आरडब्ल्यू 55 के अध्यक्ष सत नारायण गोयल ने बताया कि हमने अपने सेक्टर वासियों के लिए दो दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन किया, जिसमें झूले और स्वादिष्ट फूड स्टॉल लगाए इसी के साथ-साथ मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल भी थे जिसमें आयुर्वेद कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, आयुर्वेद मेडिसन, मुरैना की मशहूर गजक, बच्चों के लिए खिलौने, महिलाओं के लिए ज्वेलरी और कपड़े आदि के स्टॉल प्रमुख रहे। महासचिव राजेश अग्रवाल जी ने बताया की सेक्टर वासियों ने इस मेले का खूब आनंद उठाया और धवन एंटरटेनर बैंड की लाइव परफॉर्मेंस पर जमकर झूमे। उन्होंने बताया कि इस मेले के आयोजन में कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा,...