हमारा शिक्षालय संस्थान के बच्चों के लिए लगाया गया नेत्र जांच शिविर |
नोएडा | सेक्टर 63 नोएडा स्थित मुफ़्त शिक्षा हमारा शिक्षालय संस्थान केंद्र पर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मुफ़्त आँखों की जाँच कराने हेतु शिविर लगाया गया, जिसमें लगभग 100 से 150 बच्चों की आँखों की जाँच हुई। इसमें सहभागी आईसी आईसी आई लोम्बार्ड की टीम ने हमारा शिक्षालय फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर यह निर्णय लिया कि आजकल के बच्चे कंप्यूटर,मोबाइल एवं टीवी का इस्तेमाल बहूत ज़्यादा कर रहे हैं जिसके चलते संभावना है कि उनकी आँखों पर बुरा असर पड़ रहा है, इसके लिए अभी से सतर्क होने एवं इलाज कराने की ज़रूरत है। सभी छात्र छात्राओं में कुछ बच्चों की आँखों का नंबर बड़ा आया है जिसके लिए जल्द से जल्द उन्हें चश्मे मुहैया भी कराए जाएंगे। इस दौरान आशीष शर्मा संस्थापक हमारा शिक्षालय ने बच्चों को फ़ोन में फ़िज़ूल की चीज़ें देखने एवं पास से टीवी कंप्यूटर न देखने की सलाह दी साथ ही बच्चों को दोस्तों के साथ शारीरिक खेल ज़्यादा खेलने की सलाह दी। जिससे बच्चे शारीरिक एवं मानसिक रूप से मज़बूत हो। इसी के साथ लोगों से अपील करी कि जितने भी हो सके जैसे भी हो सके किसी ज़रूरतमंद की मदद अवश्य करें। इस मौक़े पर...