राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने किया छठवें ओपन जिम का लोकार्पण !

CSR रिसर्च फाउंडेशन और भारत पेट्रोलियम के सहयोग से मघानन्द इंटर कॉलेज, सरायघासी, बुलंदशहर में छठवें ओपन जिम का भव्य लोकार्पण हुआ। मुख्य अतिथि गोपाल कृष्ण अग्रवाल (प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और राजनेता) ने जिम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि दीनदयाल अग्रवाल (चेयरमैन, CSR रिसर्च फाउंडेशन) एवं इस क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों का सानिध्य प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा:"ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। यह ओपन जिम न केवल युवाओं को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा, बल्कि महिलाओं और बच्चों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत होगा । उन्होंने ये भी कहा की पूरा विश्व आज भारत की ओर देख रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के लिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहना आवश्यक है । बच्चों में जिम को लेकर बहुत उत्साह था । सभी ने ज़ोरदार नारों के साथ स्वागत किया और धन्यवाद दिया। विशिष्ट अतिथि दीनदयाल अग्रवाल ने CSR रिसर्च फाउंडेशन और BPCL के इस संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए ...