लक्ष्मी नारायण मंदिर नोएडा द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया !

नोएडा |श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लक्ष्मीनारायण मंदिर, सेक्टर -56, में जन्माष्टमी की अदभुत रंग बिरंगी रोशनी की सजावट के मध्य “”कृष्ण जन्म”” का कार्यक्रम बहुत घूम घाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत 15 अगस्त से बच्चों के मनमोहक नृत्य कार्यक्रम, भजन संध्या, लद्दूगोपाल का मध्य- रात्रि में अभिषेक,व भक्तों के लिए विशेष भोजन प्रसाद, से ही आरंभ हो गई थी। 16अगस्त को कार्यक्रम 6.30 बजे से प्रारंभ हो गया था। सिक्योरिटी का प्रबंध 20 प्राइवेट गार्ड्स व स्थानीय पुलिस (जिसमें मंदिर के अंदर महिला पुलिस द्वारा) ने बहुत मुस्तैदी से निभाया। कल के प्रोग्राम के लिए मंदिर समिति ने सीसीटीवी (20 कैमरे से लैस) द्वारा मंदिर के कोने कोने पर निगरानी का प्रबंध किया था। सारा कार्यक्रम एक बड़े स्क्रीन पर भक्तों के लिए पूरे समय चलता रहा और भक्त आनंद लेते रहे। बर्फ़ का 11 फीट ऊँचा शिवलिंग आकर्षण का केंद्र था। मंदिर के गीता भवन में स्वचालित भगवान कृष्ण की झांकियाँ , कृष्ण- सुदामा मिलन, कृष्ण जी का अर्जुन को विराट स्वरूप के दर्शन कराना,अर्जुन को कुरुछेत्र युद्ध आरंभ होने से पहले गीता...