Posts

हमारा शिक्षालय संस्थान के बच्चों के लिए लगाया गया नेत्र जांच शिविर |

Image
  नोएडा | सेक्टर 63 नोएडा स्थित मुफ़्त शिक्षा हमारा शिक्षालय संस्थान केंद्र पर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मुफ़्त आँखों की जाँच कराने हेतु शिविर लगाया गया, जिसमें लगभग 100 से 150 बच्चों की आँखों की जाँच हुई। इसमें सहभागी आईसी आईसी आई लोम्बार्ड की टीम ने हमारा शिक्षालय फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर यह निर्णय लिया कि आजकल के बच्चे कंप्यूटर,मोबाइल एवं टीवी का इस्तेमाल बहूत ज़्यादा कर रहे हैं जिसके चलते संभावना है कि उनकी आँखों पर बुरा असर पड़ रहा है, इसके लिए अभी से सतर्क होने एवं इलाज कराने की ज़रूरत है।  सभी छात्र छात्राओं में कुछ बच्चों की आँखों का नंबर बड़ा आया है जिसके लिए जल्द से जल्द उन्हें चश्मे मुहैया भी कराए जाएंगे। इस दौरान आशीष शर्मा संस्थापक हमारा शिक्षालय ने बच्चों को फ़ोन में फ़िज़ूल की चीज़ें देखने एवं पास से टीवी कंप्यूटर न देखने की सलाह दी साथ ही बच्चों को दोस्तों के साथ शारीरिक खेल ज़्यादा खेलने की सलाह दी। जिससे बच्चे शारीरिक एवं मानसिक रूप से मज़बूत हो। इसी के साथ लोगों से अपील करी कि जितने भी हो सके जैसे भी हो सके किसी ज़रूरतमंद की मदद अवश्य करें। इस मौक़े पर...

जालंधर की बेटी ने रचा इतिहास रेचल गुप्ता बनी मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 !

Image
गुरुग्राम , 16 दिसंबर 2024: प्रतिष्ठित मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का ताज अब मिस रेचल गुप्ता के सिर पर है, जो पंजाब के जलंधर शहर से हैं और जिन्होंने देशभर में लाखों लोगों को प्रेरित किया है। रेचल ने 80 देशों के प्रतिभागियों को हराकर यह खिताब जीता और दुनिया भर की सबसे सक्षम और सुंदर महिलाओं के साथ प्रतिस्पर्धा की। इस उपलब्धि के बारे में जानकारी देने के लिए एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन लीला एम्बियंस, गुरुग्राम में किया गया, जहाँ रेचल ने अपनी अद्भुत यात्रा के बारे में बात की और इस सफलता के पीछे अपने परिवार के समर्थन को मुख्य कारण बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेचल ने अपनी यात्रा को एक रोलरकोस्टर की तरह बताया, जिसमें कई चुनौतियाँ और आत्मसंदेह के क्षण आए। “ऐसे कई पल थे जब मुझे लगता था कि मुझे पीछे हट जाना चाहिए, लेकिन मेरे परिवार का हौसला ही मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता था। उनका विश्वास ही मेरी सफलता का कारण है,” उन्होंने कृतज्ञता के साथ कहा। इस अवसर पर मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के अध्यक्ष नवत इट्साराग्रीसिल, उपाध्यक्ष टेरेसा चैविसुत, मिस ग्रैंड इंडिया की राष्ट्रीय निदेशक आकांक्षा और स्टा...

लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट द्वारा गरीबों व असहाय लोगो में कंबल कपड़े व भोजन वितरण किया गया !

Image
  नोएडा | लक्ष्मी नारायण मंदिर, ए॰-2, सेक्टर-56, नोएडा  द्वारा  प्रति वर्ष की भाँति आज 15 दिसंबर 2024 - मंदिर प्रांगण में कड़ाके की ठंड से पहले, कुछ हद तक जरूरतमंद लोगों को राहत और मुस्कान प्रदान करने के लिए सेक्टर वासियों व अन्य दाताओं के समर्थन व सहयोग से, रविवार को प्रातः 11 बजे से कंबल, गर्म कपड़े , पुराने वस्त्र और भोजन के पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरण किए।  इस वर्ष भी मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टीज़, मंदिर महिला मंडल व अन्य सेक्टर के माननीय निवासियों के सहयोग से  1000 कम्बल ,गर्म वस्त्र,  ऊनी स्वेटर , जैकेट्स व भोजन के पैकेट का प्रबंध किया गया था।  इस वितरण को व्यवस्थित प्रकार से संपन्न करने के लिए ज़रूरतमंद व्यक्तियों के साथ साथ सफ़ाई ,जल, व अन्य नागरिक सुविधा व सुरक्षा प्रदान करने वाले कर्मचारियों,घरेलू काम करने वालों, मंदिर और मंदिर के दोनों स्कूल के कर्मचारियों, सेक्टर के सुरक्षा कर्मचारियों व अन्य सेक्टर 55,56,58,11,12 के कमजोर वर्ग के लोगों को पहले से  ही कूपन बाँट दिये गये थे।  लगभग 9 सदस्यों वाली टीम ने इस कार्य का संचालन मन्दिर सम...

अखिल भारत हिंदू महासभा का अधिवेशन संपन्न ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेगा महासभा का प्रतिनिधिमंडल !

Image
हरिद्वार , 24 नवम्बर। कनखल स्थित राजपूत पंचायत धर्मशाला में आयोजित अखिल भारत हिंदू महासभा के 62वें विशेष राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने केंद्र सरकार से समान नागरिक कानून, मजबूत जनसंख्या नियंत्रण कानून सहित संतों की रक्षा, लव जेहाद पर रोक तथा गौहत्या रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की। दो दिवसीय विशेष अधिवेशन के अंतिम दिन प्रथम सत्र में आयोजित महासभा की राष्ट्रीय महासमिति की बैठक में स्वागताध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी सहजानन्द पुरी महाराज ने मुन्ना कुमार शर्मा के महासभा का अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा करते हुए कहा कि महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा कुशल संगठनकर्ता, अच्छे वक्ता, परिश्रमी, विद्वान व संगठन के प्रति निष्ठावान हैं। उनके नेतृत्व में महासभा के एजेंडे को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाते हुए अधिवेशन में पारित प्रस्तावों को लागू कराने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह और राज्यों के मुख्यमंत्री से मिलेंगे। आवश्यकता हुई तो आंदोलन भी किया जाएगा। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमा...

बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय को किया गया सील ! बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे स्कूलों पर शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई !

Image
नोएडा |  नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षा जैसे पवित्र पेशे को बदनाम करने वाले शिक्षा माफिया द्वारा सारे नियम कानून को ताक पर रखकर बगैर मान्यता के नर्सरी से कक्षा 12 तक संचालित हो रहे विद्यालय की शिकायत तमाम अभिभावकों ने विभागीय अधिकारियों से की जन शिकायतों के आधर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सारी जांच की और शिकायतों को सत्य पाने पर बड़ी कार्यवाई करते हुए विद्यालय को सील कर दिया ! आपको बताते चलें कि जनपद गौतमबुद्धनगर के नोएडा स्थित सलारपुर मैट्रो पिलर 167 के पास संचालित हो रहे त्रिवेदी कान्वेन्ट के प्रबन्धक अतुल त्रिवेदी लम्बे समय से अभिभावकों से झूठ बोलकर गलत बातें कर बच्चों का एडमीशन कराता आ रहा है और लुभावने स्लोगन लिख कर विद्यालय को संचालित कर रहा था ! पर कहते हैं कि झूठ कब तक चलेगा आखिर एक न एक दिन सच्चाई सामने आती ही है ठीक वैसा ही हुआ! जब खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय संचालन सम्बन्धी मान्यता आदि मांगी गई तो विद्यालय प्रबन्धक काफी समय तक टाल मटोल करता रहा लेकिन शिक्षाधिकारी ने जब स्थली छापा मारा तो सब कोरा कागज निकला स्कूल के पास किसी भी तरह की कोई मान्यत...

डॉ. अधिवक्ता प्रियंका अरोड़ा को 'डॉ. अंबेडकर समर्पण समाज गौरव 2024' से सम्मानित किया गया

Image
डॉ. एडवोकेट प्रियंका अरोड़ा को उनके उत्कृष्ट कानूनी और सामाजिक कार्यों के लिए 'डॉ. अंबेडकर समर्पण समाज गौरव 2024' सम्मान से नवाजा गया। वे कई प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए कानूनी सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं और अपनी कड़ी मेहनत एवं निष्ठा से कानूनी क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। डॉ. प्रियंका अरोड़ा ने अपनी काबिलियत के दम पर कई विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं और उन्हें भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री के. जी. बालाकृष्णन से कानूनी सेवाओं के लिए प्रशंसा पुरस्कार प्राप्त हुआ है। साथ ही, वे भारत की सबसे बड़ी पत्रकार संगठन 'इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन' की राष्ट्रीय महिला विंग की अध्यक्ष भी हैं। बॉलीवुड अभिनेता एवं बिजनेस टाइकून श्री सुनील शेट्टी ने भी डॉ. अरोड़ा को सामाजिक कार्यों के लिए सराहना पुरस्कार से सम्मानित किया है। उन्होंने अपने करियर में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार और पदक जीते हैं। डॉ. अरोड़ा को विभिन्न अवसरों पर राष्ट्रीय लोक अदालत में सदस्य सहयोगी (पीठासीन अधिकारी) के रूप में नियुक्त किया गया है। वे ...

आज नोएडा में लाखों छठव्रतियों ने सेक्टर-75,यमुना, हिंडन के घाटों सहित विभिन्न सेक्टरों और गावों में निर्मित छठघाटों में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया !

Image
  नोएडा ! आज कार्तिक शुक्ल षष्ठी को यमुना, हिंडन, गोल्फसिटी सेक्टर-75 स्थित छठघाट सहित नोएडा के लगभग दो सौ छठघाटों पर लाखों छठव्रतियों और भगवान सूर्य के भक्तों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया। दिन में छठव्रतियों ने गेहूं, घी और शक्कर का ठेकुआ, चावल, घी और शक्कर का लड्डू प्रसाद के लिए बनाया।बांस के बने सूप, डाला, दौरा,टोकरी में सभी प्रकार का प्रसाद रखा गया।प्रसाद के रूप में सेब, केला, नारंगी, अमरूद, डाभ,नाशपाती, नींबू सहित सभी प्रकार का फल,ईख, पानी में फलनेवाला सिंघाड़ा, मूली, सुथनी,अदरख, हल्दी, कच्चा नारियल, चीनी का बना साँचा, घर में बना ठेकुआ, लड्डू, कच्चा धागे का बना बद्धी, सिंदूर, अगरबत्ती आदि रखा गया।सायं काल में सूर्यास्त से पूर्व छठव्रती और उनके परिवार के सदस्य सिर पर प्रसाद सहित सूप, डाला, दौरा,टोकरी लेकर घर से निकलकर छठघाट पर पहुंचे।कई छठव्रती घर से घाटों तक कष्टी देते पहुंचे।यमुना,हिंडन सहित विभिन्न सेक्टरों व गावों में बने तालाब, कृत्रिम तालाब,तरणताल आदि छठघाट के रूप में प्रयोग में लाया गया।सूर्यास्त से पूर्व हाथ में प्रसाद रखा हुआ सूप, डाला, दौरा,टोकरी ...