बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय को किया गया सील ! बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे स्कूलों पर शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई !
नोएडा | नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षा जैसे पवित्र पेशे को बदनाम करने वाले शिक्षा माफिया द्वारा सारे नियम कानून को ताक पर रखकर बगैर मान्यता के नर्सरी से कक्षा 12 तक संचालित हो रहे विद्यालय की शिकायत तमाम अभिभावकों ने विभागीय अधिकारियों से की जन शिकायतों के आधर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सारी जांच की और शिकायतों को सत्य पाने पर बड़ी कार्यवाई करते हुए विद्यालय को सील कर दिया !
आपको बताते चलें कि जनपद गौतमबुद्धनगर के नोएडा स्थित सलारपुर मैट्रो पिलर 167 के पास संचालित हो रहे त्रिवेदी कान्वेन्ट के प्रबन्धक अतुल त्रिवेदी लम्बे समय से अभिभावकों से झूठ बोलकर गलत बातें कर बच्चों का एडमीशन कराता आ रहा है और लुभावने स्लोगन लिख कर विद्यालय को संचालित कर रहा था ! पर कहते हैं कि झूठ कब तक चलेगा आखिर एक न एक दिन सच्चाई सामने आती ही है ठीक वैसा ही हुआ! जब खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय संचालन सम्बन्धी मान्यता आदि मांगी गई तो विद्यालय प्रबन्धक काफी समय तक टाल मटोल करता रहा लेकिन शिक्षाधिकारी ने जब स्थली छापा मारा तो सब कोरा कागज निकला स्कूल के पास किसी भी तरह की कोई मान्यता नहीं पाई गई और न हि विद्यालय संचालन के कोई मानक जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रबन्धक की जमकर फटकार लगाते हुए विद्यालय को सील कर आगे की कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है !