विश्व हिंदू परिषद -विवेकानंद प्रखंड भव्यता के साथ मनाया गया हिंदू सम्मेलन

विश्व हिन्दू परिषद् स्थापना दिवस/षष्टीपूर्ति वर्ष समापन में हिंदू एकत्रीकरण सम्मेलन कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, नोएडा सेक्टर 12 में आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद नोएडा महानगर के उपाध्यक्ष प्रखंड पालक सत्यवीर जी द्वारा प्रस्तावना रखी गई।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलंकी ने संगठन की स्थापना से लेकर और संगठन के समस्त कार्यो पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना.... हिंदुओं  बांग्लादेश की घटना से अब कुछ कर गुजरने का समय आ गया है यह शब्द केवल हिंदुओं के लिए नहीं है  बांग्लादेश,पाकिस्तान व भारत में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को रोकने हेतु हिंदुओ को संगठित होकर रहने व समाज में समरसता का भाव जाग्रत करने का आव्हान किया. संत समाज से श्री कमल प्रभु जी एवं सतबीर मकवाना ने भी अपनी बात को हिंदू समाज के सामने रखा।कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री श्याम सुंदर ने किया. 

कार्यक्रम में विहिप के विभाग मंत्री डॉ विकास पवार, विभाग संयोजक बजरंग दल ललित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह, अनुराधा सक्सेना व महानगर मंत्री दिनेश महावर, सह मंत्री  राजीव शर्मा एवं प्रवेश द्विवेदी, धर्म प्रसार प्रमुख प्रखंड से जितेंद्र जी, रवि कुमार, मातृशक्ति बहन सुषमा जी, प्रखण्ड से रघुवीर जी बृजमोहन, मनीष, जगगी, धर्मेंद्र, अभिलाष, दीपक, राहुल,अंशुल एवं सैकड़ो अन्य प्रमुख कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे.


Popular posts from this blog

मॉडर्न स्कूल नोएडा में शानदार अलंकरण समारोह: नेतृत्व और परंपरा का उत्सव !

लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?

भारतीय आम जन सेवा करेगी बड़ा जन आंदोलन अपने हक अपने अधिकार के लिए

बेटियों के सम्मान में "राष्ट्र की धरोहर बेटियां" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सेक्टर-62 की रामलीला में लीला मंचन करने वाली मंडली श्री जानकी कला मंच के कलाकारों की तैयारी जोरों पर।

भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश(पंजीकृत)द्वारा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

भीषण गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पिलाकर राहगिरो को गर्मी से दिलाई राहत

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है

खोडा को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए बाज टीम होगी लखनऊ रबाना