लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है
लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है
लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति 28 मई 2022 से प्रत्येक मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ मंदिर प्रांगण में करा रही है। इस 100वें मंगलवार 28 मई 2024 को इस उत्सव पर मंदिर को फूलों व ग़ुब्बारों से सजा कर बहुत घूमघाम से यह पाठ संपन्न किया गया।
मंदिर में समस्त मंदिर समिति के परिवारों , सेक्टर 56 की RWA की कार्य समिति व पंजाबी विकास मंच समिति के सदस्यों व उनके परिवारों, सेक्टर 56 और उसके आस पास रहने वाले 550 से अधिक निवासियों ने इसमें प्रत्येक मंगलवार की भाँति सम्मिलित होकर हनुमान चालीसा पाठ किया व प्रसाद ग्रहण किया और श्री राम व हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर समिति इस अभियान के अब तक सफल होने के लिए सेक्टर वासियों व अपने दो प्रबंध नियासी आर के भट्ट और हरीश सभरवाल, जिन्होंने इसका कुशलता पूर्वक संचालन किया ,का हृदय से धन्यवाद करती है।
जे एम सेठ
लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर-56 नोएडा