लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट द्वारा गरीबों व असहाय लोगो में कंबल कपड़े व भोजन वितरण किया गया !

 

नोएडा | लक्ष्मी नारायण मंदिर, ए॰-2, सेक्टर-56, नोएडा  द्वारा  प्रति वर्ष की भाँति आज 15 दिसंबर 2024 - मंदिर प्रांगण में कड़ाके की ठंड से पहले, कुछ हद तक जरूरतमंद लोगों को राहत और मुस्कान प्रदान करने के लिए सेक्टर वासियों व अन्य दाताओं के समर्थन व सहयोग से, रविवार को प्रातः 11 बजे से कंबल, गर्म कपड़े , पुराने वस्त्र और भोजन के पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरण किए। 


इस वर्ष भी मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टीज़, मंदिर महिला मंडल व अन्य सेक्टर के माननीय निवासियों के सहयोग से  1000 कम्बल ,गर्म वस्त्र,  ऊनी स्वेटर , जैकेट्स व भोजन के पैकेट का प्रबंध किया गया था। 

इस वितरण को व्यवस्थित प्रकार से संपन्न करने के लिए ज़रूरतमंद व्यक्तियों के साथ साथ सफ़ाई ,जल, व अन्य नागरिक सुविधा व सुरक्षा प्रदान करने वाले कर्मचारियों,घरेलू काम करने वालों, मंदिर और मंदिर के दोनों स्कूल के कर्मचारियों, सेक्टर के सुरक्षा कर्मचारियों व अन्य सेक्टर 55,56,58,11,12 के कमजोर वर्ग के लोगों को पहले से  ही कूपन बाँट दिये गये थे। 

लगभग 9 सदस्यों वाली टीम ने इस कार्य का संचालन मन्दिर समिति के सदस्य जे॰एम॰सेठ व जी॰ के॰ बंसल के नेत्रतव में  किया। मंदिर समिति निष्ठा से इस सेवा के लिए  सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करती है। 

इस अवसर पर मंदिर की प्रबंध समिति के माननीय आर॰ एन॰ गुप्ता, ओ पी गोयल, जी के बंसल, जे एम सेठ, आर॰ के॰ भट्ट, ए॰के॰गुप्ता, हरीश सभरवाल, इंदर पाल खंडपुर, संजीव बांधा,  अंबेश भांबरी,  आर॰डबल्यू॰ए॰-56 के संजय मावी, मंदिर महिला मंडल की निर्मल हांडा, मंजु सेठ,मधु भट्ट ,वंदना बंसल, मीनू खाँडपुर, सीता सभरवाल, पंजाबी विकास मंच के दीपक बिग, संजीव पुरी ,एस पी कालरा, एस एस सचदेव, सनातन धर्म सभा के विजय भारद्वाज व अन्य गणमान व्यक्तियों जैसे की भानु गर्ग, अन्नपूर्णा रसोई के आयोजक , पी एन आई के पवन राज जी, आदि ने इस नेक काम में योगदान किया। 


Popular posts from this blog

मॉडर्न स्कूल नोएडा में शानदार अलंकरण समारोह: नेतृत्व और परंपरा का उत्सव !

लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?

नोएडा में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर सेक्टर 75 में बनेगा बड़ा घाट क्या रहेगा इस बार खास!

भारतीय आम जन सेवा करेगी बड़ा जन आंदोलन अपने हक अपने अधिकार के लिए

विश्व हिंदू परिषद -विवेकानंद प्रखंड भव्यता के साथ मनाया गया हिंदू सम्मेलन

बेटियों के सम्मान में "राष्ट्र की धरोहर बेटियां" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सेक्टर-62 की रामलीला में लीला मंचन करने वाली मंडली श्री जानकी कला मंच के कलाकारों की तैयारी जोरों पर।

भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश(पंजीकृत)द्वारा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

भीषण गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पिलाकर राहगिरो को गर्मी से दिलाई राहत

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है