Posts

Showing posts from November, 2024

अखिल भारत हिंदू महासभा का अधिवेशन संपन्न ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेगा महासभा का प्रतिनिधिमंडल !

Image
हरिद्वार , 24 नवम्बर। कनखल स्थित राजपूत पंचायत धर्मशाला में आयोजित अखिल भारत हिंदू महासभा के 62वें विशेष राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने केंद्र सरकार से समान नागरिक कानून, मजबूत जनसंख्या नियंत्रण कानून सहित संतों की रक्षा, लव जेहाद पर रोक तथा गौहत्या रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की। दो दिवसीय विशेष अधिवेशन के अंतिम दिन प्रथम सत्र में आयोजित महासभा की राष्ट्रीय महासमिति की बैठक में स्वागताध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी सहजानन्द पुरी महाराज ने मुन्ना कुमार शर्मा के महासभा का अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा करते हुए कहा कि महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा कुशल संगठनकर्ता, अच्छे वक्ता, परिश्रमी, विद्वान व संगठन के प्रति निष्ठावान हैं। उनके नेतृत्व में महासभा के एजेंडे को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाते हुए अधिवेशन में पारित प्रस्तावों को लागू कराने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह और राज्यों के मुख्यमंत्री से मिलेंगे। आवश्यकता हुई तो आंदोलन भी किया जाएगा। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमा...

बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय को किया गया सील ! बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे स्कूलों पर शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई !

Image
नोएडा |  नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षा जैसे पवित्र पेशे को बदनाम करने वाले शिक्षा माफिया द्वारा सारे नियम कानून को ताक पर रखकर बगैर मान्यता के नर्सरी से कक्षा 12 तक संचालित हो रहे विद्यालय की शिकायत तमाम अभिभावकों ने विभागीय अधिकारियों से की जन शिकायतों के आधर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सारी जांच की और शिकायतों को सत्य पाने पर बड़ी कार्यवाई करते हुए विद्यालय को सील कर दिया ! आपको बताते चलें कि जनपद गौतमबुद्धनगर के नोएडा स्थित सलारपुर मैट्रो पिलर 167 के पास संचालित हो रहे त्रिवेदी कान्वेन्ट के प्रबन्धक अतुल त्रिवेदी लम्बे समय से अभिभावकों से झूठ बोलकर गलत बातें कर बच्चों का एडमीशन कराता आ रहा है और लुभावने स्लोगन लिख कर विद्यालय को संचालित कर रहा था ! पर कहते हैं कि झूठ कब तक चलेगा आखिर एक न एक दिन सच्चाई सामने आती ही है ठीक वैसा ही हुआ! जब खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय संचालन सम्बन्धी मान्यता आदि मांगी गई तो विद्यालय प्रबन्धक काफी समय तक टाल मटोल करता रहा लेकिन शिक्षाधिकारी ने जब स्थली छापा मारा तो सब कोरा कागज निकला स्कूल के पास किसी भी तरह की कोई मान्यत...

डॉ. अधिवक्ता प्रियंका अरोड़ा को 'डॉ. अंबेडकर समर्पण समाज गौरव 2024' से सम्मानित किया गया

Image
डॉ. एडवोकेट प्रियंका अरोड़ा को उनके उत्कृष्ट कानूनी और सामाजिक कार्यों के लिए 'डॉ. अंबेडकर समर्पण समाज गौरव 2024' सम्मान से नवाजा गया। वे कई प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए कानूनी सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं और अपनी कड़ी मेहनत एवं निष्ठा से कानूनी क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। डॉ. प्रियंका अरोड़ा ने अपनी काबिलियत के दम पर कई विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं और उन्हें भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री के. जी. बालाकृष्णन से कानूनी सेवाओं के लिए प्रशंसा पुरस्कार प्राप्त हुआ है। साथ ही, वे भारत की सबसे बड़ी पत्रकार संगठन 'इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन' की राष्ट्रीय महिला विंग की अध्यक्ष भी हैं। बॉलीवुड अभिनेता एवं बिजनेस टाइकून श्री सुनील शेट्टी ने भी डॉ. अरोड़ा को सामाजिक कार्यों के लिए सराहना पुरस्कार से सम्मानित किया है। उन्होंने अपने करियर में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार और पदक जीते हैं। डॉ. अरोड़ा को विभिन्न अवसरों पर राष्ट्रीय लोक अदालत में सदस्य सहयोगी (पीठासीन अधिकारी) के रूप में नियुक्त किया गया है। वे ...

आज नोएडा में लाखों छठव्रतियों ने सेक्टर-75,यमुना, हिंडन के घाटों सहित विभिन्न सेक्टरों और गावों में निर्मित छठघाटों में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया !

Image
  नोएडा ! आज कार्तिक शुक्ल षष्ठी को यमुना, हिंडन, गोल्फसिटी सेक्टर-75 स्थित छठघाट सहित नोएडा के लगभग दो सौ छठघाटों पर लाखों छठव्रतियों और भगवान सूर्य के भक्तों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया। दिन में छठव्रतियों ने गेहूं, घी और शक्कर का ठेकुआ, चावल, घी और शक्कर का लड्डू प्रसाद के लिए बनाया।बांस के बने सूप, डाला, दौरा,टोकरी में सभी प्रकार का प्रसाद रखा गया।प्रसाद के रूप में सेब, केला, नारंगी, अमरूद, डाभ,नाशपाती, नींबू सहित सभी प्रकार का फल,ईख, पानी में फलनेवाला सिंघाड़ा, मूली, सुथनी,अदरख, हल्दी, कच्चा नारियल, चीनी का बना साँचा, घर में बना ठेकुआ, लड्डू, कच्चा धागे का बना बद्धी, सिंदूर, अगरबत्ती आदि रखा गया।सायं काल में सूर्यास्त से पूर्व छठव्रती और उनके परिवार के सदस्य सिर पर प्रसाद सहित सूप, डाला, दौरा,टोकरी लेकर घर से निकलकर छठघाट पर पहुंचे।कई छठव्रती घर से घाटों तक कष्टी देते पहुंचे।यमुना,हिंडन सहित विभिन्न सेक्टरों व गावों में बने तालाब, कृत्रिम तालाब,तरणताल आदि छठघाट के रूप में प्रयोग में लाया गया।सूर्यास्त से पूर्व हाथ में प्रसाद रखा हुआ सूप, डाला, दौरा,टोकरी ...

नोयडा स्टेडियम में छठ पूजनोत्सव का महापर्व प्रवासी महासंघ नोयडा द्वारा धूमधाम से मनाया गया, !

Image
नोएडा ! प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रवासी महासंघ ने बहुत धूमधाम से छठ महापर्व का आयोजन किया जिसमें लगभग 30 हज़ार से अधिक परिवारों ने महासंघ द्वारा बनाये गए छठ कुंड में अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ देकर इस महाव्रत को सम्पन्न किया इसके साथ ही देश के अलग अलग हिस्से से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए,  पूजनोत्सव के मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने कार्यक्रम की भव्यता और सुचिता की प्रसंशा की एवं बताया कि मैं विगत कई वर्षों से स्वयं इस पूजन का हिस्सा रहता आया हूँ और यह पूजनोत्सव हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है, डॉ शर्मा ने स्वयं को भी आधा पूर्वांचली बताया, कार्यक्रम में नोयडा विधायक पंकज सिंह स्वयं नहीं उपस्थित हो पाए तो उनके प्रतिनिधि के तौर पर अनिल सिंह जी उपस्थित रहे ओर विधयक जी के सन्देश को लोगों को दिया उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी छठ पूजा में हमेशा से ही भाग लेते रहे हैं और यहां नोयडा में प्रवासी महासंघ के पूजनोत्सव में उन्हें पूर्वांचल का पूरा रंग देखने को मिलता है। कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के जि...

प्रधानमंत्री मोदी से छठ पूजा के अवसर पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग !

Image
नोएडा  ! अखिल भारत हिन्दू महासभा और अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कल सूर्योपासना के महान पर्व छठ पूजा के दिन सम्पूर्ण देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि छठ महापर्व भगवान सूर्य की उपासना का महानतम पर्व है।इस महापर्व में छठव्रती चार दिनों तक पूजा करते हैं,जिसमें 36 घन्टे तक तो निर्जला व्रत करते हैं।कठिन पूजा-पाठ,व्रत,उपवास, साफ-सफाई,प्रसाद बनाने आदि में इतना कार्य करना पड़ता है कि छठव्रतियों के साथ परिवार के सदस्य भी अति व्यस्त होते हैं।इसलिये छठ महापर्व पर कार्तिक शुक्ल षष्ठी अर्थात 7 नवंबर को पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाये। मुन्ना शर्मा ने प्रधानमंत्री से कहा है कि बिहार, झारखंड,दिल्ली, उत्तराखंड आदि प्रदेशों में अवकाश घोषित है।इन प्रदेशों के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों में भी बड़ी संख्या में लोग छठ पर्व मनाते हैं।इसलिए पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा शीघ्र किया जाये। मुन्ना शर्मा ने छठ पर्व के अवसर पर अवकाश घोषित करने के लिए उत...

एसाओटे समूह ने भारत में उत्पादन का विस्तार किया ! उत्तर प्रदेश स्थित नए विनिर्माण स्थल में स्थापित अल्ट्रासाउंड सिस्टम की अभिनव श्रृंखला अब पूरी तरह से 'मेड इन इंडिया' है

Image
नोएडा । मेडिकल इमेजिंग (अल्ट्रासाउंड, डेडिकेटेड मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग और स्वास्थ्य सेवा के लिए सूचना प्रौद्योगिकी) में अग्रणी इटालियन इनोवेटर इसाउटे ग्रुप ने राजधानी नई दिल्ली के पास (बी-15, सेक्टर 60 नोएडा, उत्तर प्रदेश) में एक नए विनिर्माण स्थल के साथ भारत में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है, जिसे उसकी सहायक कंपनी इसाउटे एशिया पैसिफिक डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया और प्रबंधित किया गया है। नया इसाउटे विनिर्माण स्थल 'मेड इन इंडिया' के तहत उन्नत अल्ट्रासाउंड श्रृंखला की कंप्लीट सीरीज- माई लैबTM ए, माई लैबTM ई-सीरीज और कॉम्पैक्ट पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड का उत्पादन करेगा, जिसे संबंधित स्थानीय निकायों द्वारा नियामक और गुणवत्ता आश्वासन प्रक्रियाओं के पूरा होने के तुरंत बाद विपणन किया जाएगा। ये अल्ट्रासाउंड सिस्टम इसाउटे के अनुसंधान एवं विकास प्रयासों के नवीनतम परिणाम हैं। ये ऑगमेंटेड इनसाइटTM फंक्शन को एकीकृत कर वर्कफ्लो को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए उपयोगकर्ताओं को एक अभिनव टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल मुहैया करते हैं। इसके साथ, वे अपने कॉम्पैक्ट फुटप्रिंट, बैटरी चालित,...

छठ महापर्व नोएडा स्टेडियम 2024 ! क्या-क्या है खास जानिए संपूर्ण जानकारी !

Image
  7 नवम्बर 2024 को नोयडा स्टेडियम में छठ पूजनोत्सव का महापर्व प्रवासी महासंघ नोयडा द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रवासी महासंघ ने बहुत धूमधाम से छठ महापर्व का आयोजन करेगा जिसमें NCR में रहने वाले सभी श्रद्धालु जो छठ मैया में आस्था रखते हैं सादर आमंत्रित हैं, यहां श्रद्धालुओं के लिए विगत वर्षों की भांति एक अस्थायी कुंड बनाया जायेगा जिसे गंगाजल से भरा जाएगा जिसमें अस्ताचल गामी एवं उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर इस महाव्रत को सम्पन्न कर सकेंगे इसके साथ ही देश के अलग अलग हिस्से से आए कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे,  प्रवासी महासंघ के महासचिव अवधेश राय ने बताया कि कार्यक्रम में व्रतियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा एवं  छठ घाट में श्रद्धालुओं के लिए चारों तरफ सीढ़ीनुमा घाट बनाया जाएगा जिससे किसी भी श्रद्धालु को अर्घ देने में परेशानी न हो। महासंघ के वरिष्ठ सदस्य एवं पूजा संयोजक  विकास तिवारी ने बताया कि छठ घाट का आकार 60×120 फ़ीट का बनाया जा रहा है और इस में किसी प्रकार की अव्यस्था न ह...

नोएडा में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर सेक्टर 75 में बनेगा बड़ा घाट क्या रहेगा इस बार खास!

Image
प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ पूजा का आरंभ होता है।यह महापर्व चार दिनों तक चलता है।छठ पूजा का मुख्य व्रत कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को रखा जाता है।इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी आयु,अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य के लिए सूर्य देव और छठी मैया की पूजा-अर्चना करती हैं।इस दौरान महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं।यही कारण है कि इस व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। कार्तिक शुक्ल चतुर्थी तिथि के दिन नहाय-खाय के साथ छठ पूजा का आरंभ होता है।पंचमी तिथि के दिन लोहंडा/खरना की पूजा होती है।वहीं षष्ठी तिथि को शाम के समय अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।सप्तमी तिथि के प्रातःकाल उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।पारण के पश्चात चार दिवसीय छठ पूजा महोत्सव का समापन हो जाता है। इस वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि,7 नवंबर को है,इसलिए 7 नवंबर को ही भगवान सूर्य को संध्या अर्घ्य दी जाएगी। छठ पूजा 2024 का कैलेंडर: छठ पूजा का पहला दिन-5 नवंबर 2024- नहाय खाय (मंगलवार) छठ पूजा का दूसरा दिन-6 नवंबर 2024- खरना (बुधवार) छठ पू...