नोयडा स्टेडियम में छठ पूजनोत्सव का महापर्व प्रवासी महासंघ नोयडा द्वारा धूमधाम से मनाया गया, !
नोएडा ! प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रवासी महासंघ ने बहुत धूमधाम से छठ महापर्व का आयोजन किया जिसमें लगभग 30 हज़ार से अधिक परिवारों ने महासंघ द्वारा बनाये गए छठ कुंड में अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ देकर इस महाव्रत को सम्पन्न किया इसके साथ ही देश के अलग अलग हिस्से से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए,
पूजनोत्सव के मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने कार्यक्रम की भव्यता और सुचिता की प्रसंशा की एवं बताया कि मैं विगत कई वर्षों से स्वयं इस पूजन का हिस्सा रहता आया हूँ और यह पूजनोत्सव हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है, डॉ शर्मा ने स्वयं को भी आधा पूर्वांचली बताया, कार्यक्रम में नोयडा विधायक पंकज सिंह स्वयं नहीं उपस्थित हो पाए तो उनके प्रतिनिधि के तौर पर अनिल सिंह जी उपस्थित रहे ओर विधयक जी के सन्देश को लोगों को दिया उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी छठ पूजा में हमेशा से ही भाग लेते रहे हैं और यहां नोयडा में प्रवासी महासंघ के पूजनोत्सव में उन्हें पूर्वांचल का पूरा रंग देखने को मिलता है।
कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा भी रहे उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई जिलों में रहे लेकिन जैसा कार्यक्रम प्रवासी महासंघ पूर्वांचल से निकल कर नोयडा जैसे महानगर में आयोजित करता है वैसा कम ही जगहों पर देखने को मिला है, उन्होंने बताया कि पूर्वांचल का होने के नाते छठ महापर्व को मैंने हमेशा ही दिल के बहुत करीब पाया है और नोयडा में काफी हद तक मैंने इसे महसूस किया है।
कार्यक्रम में एबीपी न्यूज़ की मशहूर एंकर चित्रा त्रिपाठी जी भी उपस्थित रहीं उन्होंने बताया कि मैं स्वयं पूर्वांचल से हूँ और छठ के महत्व से भलीभांति परिचित हूँ, नोयडा की पूर्व विधायक एवं पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम जी ने बताया कि इस कठिन व्रत को करने वालों को नमन, उद्योगपति पीयूष द्विवेदी, सतपाल यादव जी, अशोक श्रीवास्तव जी, आदि उपस्थित रहे।
प्रवासी महासंघ के महासचिव अवधेश राय ने बताया कि कार्यक्रम में व्रतियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया था, छठ घाट को सीढ़ीनुमा बनाया गया था जिससे किसी भी श्रद्धालु को अर्घ देने में परेशानी न हो।
महासंघ के वरिष्ठ सदस्य एवं पूजा संयोजक विकास तिवारी ने बताया कि छठ घाट में किसी प्रकार की अव्यस्था न हो इसके लिए हमारे लगभग 100 से अधिक वॉलेंटियर पूरे मेला परिसर में फैले हुए थे जिन्होंने व्यवस्था को बखूबी सम्भाला इसके साथ ही छठ घाट में गंगा जल के साथ ताज़े गुलाब के फूल डलवाये गए थे।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष आलोक वत्स , कार्यकारी अध्यक्ष टी एन चौरसिया महासचिव अवधेश राय , कोषाध्यक्ष श्रीमती छाया राय , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह तथा संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी मिथलेश राय , सुनील कुमार राय , विकास तिवारी, अखिलेश सिंह,विजय सिंह , मीनाक्षी साही , छोटेलाल शर्मा , अभिनव पांडेय , अनुज त्रिपाठी ,कमलेश तिवारी, आकाश तिवारी, राजेश तिवारी, ममता पांडेय, नितांत चौधरी, सतरंजन कुमार, जितेंद्र सिंह, संतोष कुमार,सोनू राय, छाया सिंह, मृत्युंजय तिवारी, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।