दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों में बम की सूचना ने पूरे NCR को हिलाकर कर रख दिया है

दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों में बम की सूचना ने पूरे NCR को हिलाकर कर रख दिया है


दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों में बम की सूचना ने पूरे NCR को हिलाकर कर रख दिया है। स्कूल में बम की सूचना आग की तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद समेत गुरुग्राम तक फैल गई। टीवी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह की अफवाह फैलने लगी। इसको देखने के बाद अभिभावक परेशान हो गए स्कूलों में फोन करने लगे। बच्चों को वापस लाने के लिए वह स्कूल पहुंचे। इसी बीच ग्रेटर नोएडा के कई स्कूलों की सच्चाई सामने आई है। कई पेरेंट्स का आरोप है कि स्कूल का मैनेजमेंट फेल है। जिसकी वजह से ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में पेरेंट्स स्कूल प्रबंधन से भिड़े भी है।


दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ 80 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. दिल्ली और उससे सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा के करीब 80 से अधिक स्कूलों को बुधवार सुबह परिसर में बम रखे होने की धमकी मिली. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस अधिकारियों की मानें तो मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल, साकेत स्थित एमिटी स्कूल और नोएडा सेक्टर 30 में दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत दर्जनों स्कूलों को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई है. इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है और सभी स्कूलों में युद्ध स्तर पर तलाशी अभियान चला रही है.


खुफिया एजेंसी का क्‍या कहना है?

दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में धमकी भरे ई-मेल के मामले की जांच कर रही एजेंसियों के मुताबिक यह साजिश प्राथमिक तौर पर किसी इंडिविजुअल की लग रही है, जिसका मकसद पैनिक क्रिएट करना है. दिल्ली और नोएडा में जिस तरीके से ई-मेल भेजा गया है और ई-मेल की जो बॉडी है उसे देखकर जांच एजेंसियां यही अंदाजा लगा रही हैं कि किसी एक शख्स ने ही इतनी लंबी बॉडी कंपोज करके मैसेज भेजा है.


टीवी देखकर हाथ पांव फूले 

सेक्टर 82 केंद्रीय विहार में रहने वाली अमित ने बताया कि उनकी बेटी सुचिता जागरण स्कूल में 4th क्लास में पढ़ती है। वह आज 11:00 बजे करीब काम करने के बाद टीवी देख रही थी। तभी उन्होंने न्यूज़ में देखा कि दिल्ली एनसीआर के कई स्कूल में बम की सूचना मिली है। यह देखते ही हो बहुत बुरी तरीके से घबरा गई। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें तभी उन्होंने तुरंत स्कूल में संपर्क किया। हालांकि जिन स्कूलों में होने की बम होने की सूचना थी। उन्हें स्कूलों में शामिल नहीं था तब भी उन्होंने कंफर्म किया। वह बच्ची को वापस लेने के लिए स्कूल जाने लगी तभी स्कूल का रिप्लाई आया है कि सब कुछ सुरक्षित है। स्कूल को चेक कर लिया गया है।


ये हैं दिल्ली-एनसीआर के बड़े स्कूल, जिन्हें मिली बम से उड़ाने की धमकी

1. डीपीएस मथुरा रोड 

2. डीपीएस वसंत कुंज

3. डीपीएस द्वारका 

4. डीपीएस नोएडा सेक्टर 305. डीपीएस ग्रेटर नोएडा 6. मदर मैरी, मयूर विहार 

7. संस्कृति, चाण्क्यपुरी 

8. डीएवी स्कूल श्रेष्ठ विहार 

9. एमिटी साकेत 

10. स्प्रिंगडेल्स पूसा रोड

 11. श्री राम वर्ल्ड स्कूल द्वारका 

12. सेंट थॉमस चावला 

13. जीडी गोइंका, सरिता विहार

 14. सचदेवा ग्लोबल स्कूल द्वारका 

15. डीएवी विकासपुरी 

16. बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारका 

17. रामजस आरके पुरम 

18. एनकेबीपीएस, रोहिणी 

19. प्रीत विहार स्थित हिलवुड्स अकादमी 

20. रयान इंटरनेशनल स्कूल 

21. एलकॉन इंटरनेशनल, मधू विहार

 22. अल्चोन पब्लिक स्कूल मयूर by

 23. सेंट थॉमस करोल बाग 

24. बाल भारती स्कूल पूसा रोड और नोएडा ग्रेटर नोएडा के भी कई स्कूल शामिल है।

Popular posts from this blog

मॉडर्न स्कूल नोएडा में शानदार अलंकरण समारोह: नेतृत्व और परंपरा का उत्सव !

लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?

नोएडा में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर सेक्टर 75 में बनेगा बड़ा घाट क्या रहेगा इस बार खास!

भारतीय आम जन सेवा करेगी बड़ा जन आंदोलन अपने हक अपने अधिकार के लिए

विश्व हिंदू परिषद -विवेकानंद प्रखंड भव्यता के साथ मनाया गया हिंदू सम्मेलन

बेटियों के सम्मान में "राष्ट्र की धरोहर बेटियां" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सेक्टर-62 की रामलीला में लीला मंचन करने वाली मंडली श्री जानकी कला मंच के कलाकारों की तैयारी जोरों पर।

भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश(पंजीकृत)द्वारा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

भीषण गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पिलाकर राहगिरो को गर्मी से दिलाई राहत

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है