शादी के कार्ड में छपवा दिया कुछ ऐसा पुलिस ढूंढती फिर रही दूल्हे को

शादी के कार्ड में छपवा दिया कुछ ऐसा पुलिस ढूंढती फिर रही दूल्हे को




यह खबर तेलंगाना से है जहां एक व्यक्ति ने शादी का कार्ड ऐसा छपवाया और लोगों को बांटा गया तो हंगामा मच गया पुलिस तक जब बात पहुंची तो पुलिस ने दूल्हे और दूल्हे के भाई के ऊपर केस दर्ज कर दिया आइए जानते हैं कि आखिर कार्ड में ऐसा क्या छपवाया गया था

आपको पता तो होगा कि इस समय शादी का सीजन जोरों पर है और दूल्हे के और भी शौक होने के साथ शादी के कार्ड पर सबसे ज्यादा ध्यान होता है की कार्ड कुछ ऐसा हो कि लोगों का मन भी आकर्षित हो कुछ लोग शादी के कार्ड पर सामान्य बातें लिखवाते हैं और कुछ लोग तो ऐसा लिखवा देते हैं कि कार्ड ही वायरल हो जाता है पर यह भूल जाते हैं की शादी का कार्ड उन्हें मुसीबत में भी डाल सकता है इन दिनों एक शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है


यह विचित्र घटना तेलंगाना के मेडक जिले की है. दरअसल यह शख्स शादी के कार्ड को लेकर कानूनी मुसीबत में फंस गया है. बता दें कि इस समय देश में लोकसभा चुनाव भी चल रहा है. लग रहा है कि इसी को देखते हुए यह शादी का कार्ड छपवाया गया है. शादी का कार्ड जब लोगों को बांटा गया तो हंगामा मच गया | जिले के मोहम्मद नगर गेट थांडा के सुरेश नाइक के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति ने शादी के कार्ड पर भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार की तस्वीर का इस्तेमाल कर लिया. इसके बाद क्षेत्र में हंगामा मच गया.

आखिर क्या छपवाया कार्ड में

सुरेश नाइक नाम के व्यक्ति ने ने अपने भाई की शादी के निमंत्रण कार्ड पर उसे क्षेत्र के BJP लोकसभा उम्मीदवार घुनंदन राव की तस्वीर लगवा दी और मेहमानों से शादी मे उपहार के रूप में आगामी चुनावों में भाजपा उम्मीदवार को वोट देने का आग्रह किया. चुनाव में अनुचित प्रभाव डालने के लिए उनके खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. और दूल्हे और दूल्हे के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Popular posts from this blog

मॉडर्न स्कूल नोएडा में शानदार अलंकरण समारोह: नेतृत्व और परंपरा का उत्सव !

लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?

नोएडा में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर सेक्टर 75 में बनेगा बड़ा घाट क्या रहेगा इस बार खास!

भारतीय आम जन सेवा करेगी बड़ा जन आंदोलन अपने हक अपने अधिकार के लिए

विश्व हिंदू परिषद -विवेकानंद प्रखंड भव्यता के साथ मनाया गया हिंदू सम्मेलन

बेटियों के सम्मान में "राष्ट्र की धरोहर बेटियां" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सेक्टर-62 की रामलीला में लीला मंचन करने वाली मंडली श्री जानकी कला मंच के कलाकारों की तैयारी जोरों पर।

भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश(पंजीकृत)द्वारा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

भीषण गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पिलाकर राहगिरो को गर्मी से दिलाई राहत

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है