सरकार के इस योजना कि नहीं है लोगों को जानकारी सरकार दे रही बहुत ही कम कीमतों पर खाद्य उत्पाद

सरकार के इस योजना कि नहीं है लोगों को जानकारी सरकार दे रही बहुत ही कम कीमतों पर खाद्य उत्पाद


नोएडा। आज पूरे देश में मोदी-मोदी की गूंज हो रही है। हर हर मोदी घर घर मोदी जहां देखो मोदी ही मोदी | मोदी की इतनी वाह वाही आखिर क्यों इस आवाज को जब हमने जानने का प्रयास किया तो पता चला कि मोदी है तो कुछ भी मुमकिन है। विपक्षियों की तो बात छोड़ो स्थानीय विधायक और सांसद को भी यह पता नहीं है कि मोदी कैसे गरीबों के घर तक पहुंच जाते है। एक गरीब के घर की सबसे ज्यादा आवश्यक सामग्री यदि होती है तो वह है आटा, दाल, चावल, आलू, प्याज, टमाटर है, केंद्र सरकार की योजना के अनुसार गरीब के घर-घर तक यह खाद्य सामग्री बेहद सस्ते मूल्य पर उपलब्ध कराई जा रही है। जानकारी के अभाव के कारण जनता इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रही | केंद्र सरकार की संस्था NCCF द्वारा गौतमबुद्ध नगर जिले में तीन दर्जन से अधिक वाहनों द्वारा प्रत्येक दिन सस्ते मूल्य पर खाद्य सामग्री घर-घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है। प्रचार प्रसार के अभाव में बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है किंतु शहर के गरीब लोग इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं। 

इस जनकल्याणकारी योजना का जब हमें पता चला तो हमने भी इस योजना के बारे में जानने की जिद ठान ली और नोएडा ब्रांच के मैनेजर हरी निवास और सुमित कुमार से मुलाकात की। हरी निवास ने जानकारी देते हुए केंद्र सरकार की चोकाने वाली योजना से भी हमें अवगत करा दिया। यह संस्था न केवल सस्ते मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रही है बल्कि यह किसानो से सीधे खाद्य सामग्री खरीद कर और उसका 48 घंटे के अंदर भुगतान भी कर देती है। उन्होंने बताया कि कोई भी किसान उनसे सीधे संपर्क कर अपनी खाद्य सामग्री उन्हें बेच सकता है। इस पूरे मामले में बिचैलियों का खेल समाप्त हो जाता है जो किसान अपने खाद्य सामग्री को सस्ते मूल्य पर बेचने के लिए मजबूर हो जाते थे अब उन्हें यहां सीधे खाद्य सामग्री बेचना केंद्र सरकार ने बेहद आसान कर दिया है। पिछले दिनों आपको ज्ञात होगा कि जब टमाटर 200 से 250 रुपए किलो मार्केट में था तब यही संस्था मात्र 40 रुपये प्रति किलो में टमाटर उपलब्ध कराने का काम कर रही थी। केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से स्थानीय विधायक और सांसद भी अनिभिज्ञ बने हुए हैं। सांसद और विधायक भी इस मामले में जन सामान्य को कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराते हैं। उच्च गुणवत्ता वाला मात्र 29 रुपए किलो का चावल और 27.50 किलो का आटा कौन गरीब व्यक्ति लेना नहीं चाहेगा। सेक्टर 4 के B-21 में यह खाद्य सामग्री आमजन के लिए उपलब्ध रहती है। नोएडा ग्रेटर नोएडा के कई क्षेत्रों में यह सुविधा आमजन के लिए उपलब्ध है | इस खाद्य सामग्री में केंद्र सरकार ने उच्च स्तरीय गुणवत्ता का भी ध्यान रखा है। बाजार में बेची जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता निम्न स्तर की एवं मिलावटी होती है। अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं -9015482963

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -: https://youtu.be/xOiwYxQtKog?si=-53gyODlvjbelj7l  

Popular posts from this blog

मॉडर्न स्कूल नोएडा में शानदार अलंकरण समारोह: नेतृत्व और परंपरा का उत्सव !

लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?

भारतीय आम जन सेवा करेगी बड़ा जन आंदोलन अपने हक अपने अधिकार के लिए

बेटियों के सम्मान में "राष्ट्र की धरोहर बेटियां" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विश्व हिंदू परिषद -विवेकानंद प्रखंड भव्यता के साथ मनाया गया हिंदू सम्मेलन

सेक्टर-62 की रामलीला में लीला मंचन करने वाली मंडली श्री जानकी कला मंच के कलाकारों की तैयारी जोरों पर।

भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश(पंजीकृत)द्वारा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

भीषण गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पिलाकर राहगिरो को गर्मी से दिलाई राहत

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है

खोडा को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए बाज टीम होगी लखनऊ रबाना