फोन में दिख रहे हैं यह साइन तो कभी भी ब्लास्ट हो सकता है आपका फोन

आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत बताएंगे जिससे आप यह जान सकते हैं कि आपकी फोन की बैटरी कभी भी ब्लास्ट हो सकती है और अगर यह जानकारी आपके पास रहे तो आप सतर्क होकर अपनी जान बचा सकते हैं |

गर्मी के मौसम में कई बार फोन और लैपटॉप की बैटरी में ब्लास्ट होते देखा गया है हालांकि ऐसे मामले बहुत कम होते हैं लेकिन ऐसा होता है इस बात से हम इंकार नहीं कर सकते हैं| अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो फोन की बैटरी में ब्लास्ट होने का संकेत आपको पहले ही मिल जाएंगा फिर बात करें तो चार्जेबल बैटरी का इस्तेमाल तमाम गैजेट्स में हो रहा है हाथ में बंधी वॉच से लेकर जेब में पड़े फोन तक मे रिचार्जेबल बैटरी लगी है |

ओवर हिट हो रहा है फोन 

अगर आपका फोन काफी ज्यादा गर्म हो रहा है तो यह एक वार्निंग साइन है इसकी वजह से बैटरी में धमाका हो सकता है|

 फोन से आ रही है बदबू

अगर आपके डिवाइस से केमिकल या फिर कुछ जलने जैसी बदबू आ रही है तो ये बैटरी के खराब होने का संकेत है तुरंत ही आपको इसे रिपेयर करवाना चाहिए|

बैटरी का फूलना 

कई बार आपने देखा होगा कि फोन की बैटरी फूल जाती है इसकी वजह से डिस्प्ले भी बाहर की ओर आ जाता है ऐसी स्थिति में आपको तुरंत ही फोन को रिपेयर शॉप ले जाना चाहिए| 

नहीं हो रहा है सही से चार्ज 

काफी देर चार्जिंग में लगाने के बाद भी अगर फोन चार्ज नहीं हो रहा है यानी फोन का ठीक से चार्ज ना होना भी एक खतरे का संकेत है हालांकि यह बैटरी के फटने का संकेत तो नहीं होता है लेकिन आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए| 

लिक्विड आ रहा है बाहर 

फोन से लिक्विड जैसा बाहर आ रहा है तो भी आपको सावधान रहना चाहिए यह बैटरी से तो नहीं निकलता लेकिन आपके फोन के लिए खतरनाक हो सकता है| 

टूट गया है फोन 

अगर आपका डिवाइस पूरी तरह से टूट गया है तो आपको उसे इस्तेमाल करने से बचना चाहिए आपका फोन चाहे किसी भी तरीके से टूटा हो निश्चित रूप से उस एक्सीडेंट में बैटरी पर असर हुआ होगा जो खतरनाक हो सकता है

तो दोस्तों जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं


एक नज़र इधर भी डालें -:

बिहार के लाल ने किया कमाल लिंक पर क्लिक करके पूरी वीडियो देखें :- https://youtu.be/q6rtYCf7UHg?si=4efQUQmwdv327sbb

Popular posts from this blog

मॉडर्न स्कूल नोएडा में शानदार अलंकरण समारोह: नेतृत्व और परंपरा का उत्सव !

लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?

भारतीय आम जन सेवा करेगी बड़ा जन आंदोलन अपने हक अपने अधिकार के लिए

बेटियों के सम्मान में "राष्ट्र की धरोहर बेटियां" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विश्व हिंदू परिषद -विवेकानंद प्रखंड भव्यता के साथ मनाया गया हिंदू सम्मेलन

सेक्टर-62 की रामलीला में लीला मंचन करने वाली मंडली श्री जानकी कला मंच के कलाकारों की तैयारी जोरों पर।

भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश(पंजीकृत)द्वारा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

भीषण गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पिलाकर राहगिरो को गर्मी से दिलाई राहत

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है

खोडा को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए बाज टीम होगी लखनऊ रबाना