खोडा को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए बाज टीम होगी लखनऊ रबाना
खोडा को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए बाज टीम होगी लखनऊ रबाना
भारतीय आम जन सेवा द्वारा 8 जून को दिए जाना वाला धरना स्थगित किया गया और अब संस्था सीधे लखनऊ यात्रा पर जाने की तैयारी कर रही है| संस्था के अध्यक्ष सभासद सोनू जोशी ने बताया की संस्था की मांगे लेकर लखनऊ यात्रा पर जाएंगे| जिसमें पाइप लाइन द्वारा जल, बिजली के जर्जर तार , अनियमित तरीके से बिजली विभाग द्वारा मीटर के लोड बढ़ा देना व अनावश्यक बिजली के बिल ज्यादा आना, सीवर लाइन व अन्य जन सुविधाए है, संस्था द्वारा 8 जून 2024 को एक धरना देने की योजना बनाई गई थी जो कि नगर पालिका परिषद खोड़ा में दिया जाना था लेकिन नगर पालिका द्वारा हमें लिखित में जवाब दिया गया है हम जल निगम के अधिकारियों से भी मुलाकात कर रहे हैं सभी जवाब लेकर हम जल्द ही लखनऊ के लिए रवाना होंगे और वहां अपनी बात शीर्ष पटल पर रखेंगे|
संस्था के सोशल मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर सिंह जी ने बताया नगर पालिका परिषद के अधिकारीयों द्वारा बहुत ही सहयोग किया गया और अधिशासी अधिकारी के. के मिश्रा जी द्वारा हमे लिखित में जवाब दिया गया लेकिन दिए गए लिखित जवाब से हम पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं है| अब जल निगम के अधिकारियों से भी मुलाकात करके उनसे जवाब लेंगे और सभी के पत्र लेकर संस्था के पदाधिकारी लखनऊ यात्रा पर जाएंगे|
संस्था के सहकार्यकरिणी अध्यक्ष दीपचंद देवतल्ला जी ने बताया कि 8 तारीख को धरना स्थगित करने का कारण प्रशासन द्वारा चुनाव की धारा144 है दूसरा लिखित में जवाब नगर पालिका द्वारा हमे दे दिया गया और वही एक कारण यह भी है कि उस दिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी शपथ ले रहे हैं और हम प्रशासन का सम्मान भी करते हैं और प्रधानमंत्री जी का सम्मान करते हुए 8 तारीख का धरना स्थगित करके आगे की योजना बनाई जायेगी|
संस्था के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अब लखनऊ जाकर ही बात बनेगी और वहाँ मुख्यमंत्री जी से मिलकर इस विषय पर संक्षिप्त में बताया जाएगा और उनका जवाब जाना जाएगा जो कि खोड़ा की जनता को आकर बताया जाएगा
संस्था के सचिव विक्रम सिंह रावत ने बताया जनता पानी के लिए त्रस्त है और जनता की ये मांग हम हर हाल में पुरी करने के लिए संघर्ष करेंगे।
यहां भी एक नजर डालें -:
बिहार की बेटी ने किया कमाल शारदा सिन्हा के बाद अपनी आवाज से बनाया मुकाम लिंक पर क्लिक करके पूरी वीडियो देखें https://youtu.be/FXJiUb__wV0?si=68vgblUSBapIy4aG