गाड़ी चलाते पकड़े गए नाबालिक तो अभिभावकों पर होगी कार्रवाई 25 की उम्र तक नहीं मिलेगा लाइसेंस

 

18 साल से कम उम्र के बच्चों के हाथ में वाहनों की चाबी देने वाले अभिभावक सावधान हो जाए| कम उम्र में वाहन चलाने वाले बच्चों और उनके पेरेंट्स पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने 15 दिन का विशेष अभियान शुरू किया है |अब तक 12 वाहनो को जप्त कर उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के लिए आरटीओ ऑफिस को रिपोर्ट भेज दी गई है| पकड़े जाने पर ऐसे बच्चे 25 साल की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए अपात्र घोषित कर दिए जाएंगे| इसके अलावा वाहन मालिक पर ₹25000 तक का जुर्माना किया जा सकता है| 

पुलिस ऐसे अभिभावकों के खिलाफ केस दर्ज करने की भी प्रक्रिया शुरू कर रही है डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि नोएडा -ग्रेनो समेत पूरे जिले में 18 साल से कम उम्र के बच्चों के वाहन चलाने की लगातार शिकायते मिल रही हैं जिसके चलते 15 दिन का विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया है| इस अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, मार्केट, माल और कस्बे से लेकर सेक्टर के अंदर दो पहिया या चार पहिया वाहन लेकर दौड़ने वाले बच्चों की चेकिंग की जाएगी| यह अभियान बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए चलाया जा रहा है अक्सर देखा जाता है कि बच्चे स्कूल या ट्यूशन जाने के लिए स्कूटी, बाइक और गाड़ी लेकर निकलते हैं ऐसे में वह अपनी और दूसरे की जान से भी खिलवाड़ करते हैं पुलिस तीन दिन के अंदर ऐसे 12 वाहनों को जप्त कर चुकी है| इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन 12 महीने के लिए निरस्त करने की रिपोर्ट आरटीओ ऑफिस में भेज दी गई है| सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए  गए हैं कि वह अपने-अपने एरिया में इस अभियान को चलाएं और कार्रवाई करें|


इस तरह होगी कार्रवाई -:

अभिभावक, संरक्षक, वाहन स्वामी के खिलाफ धारा 125 में दर्ज होगी एफआईआर 

वाहन मालिक पर ₹25000 तक का जुर्माना किया जा सकता है

1 साल के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द होगा



Popular posts from this blog

मॉडर्न स्कूल नोएडा में शानदार अलंकरण समारोह: नेतृत्व और परंपरा का उत्सव !

लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?

भारतीय आम जन सेवा करेगी बड़ा जन आंदोलन अपने हक अपने अधिकार के लिए

बेटियों के सम्मान में "राष्ट्र की धरोहर बेटियां" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विश्व हिंदू परिषद -विवेकानंद प्रखंड भव्यता के साथ मनाया गया हिंदू सम्मेलन

सेक्टर-62 की रामलीला में लीला मंचन करने वाली मंडली श्री जानकी कला मंच के कलाकारों की तैयारी जोरों पर।

भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश(पंजीकृत)द्वारा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

भीषण गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पिलाकर राहगिरो को गर्मी से दिलाई राहत

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है

खोडा को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए बाज टीम होगी लखनऊ रबाना