कारगिल दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

 

नोएडा। कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर सेक्टर55 आरडब्ल्यूए द्वारा मां तारा फाउंडेशन के सहयोग से इंडियन आर्मी के लिए एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें शाहिद लेफ्टिनेंट विजयंत थापर के माता पिता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सत नारायण गोयल ने बताया कि यह पहला मौका है कि नोएडा में किसी ब्लड डोनेशन कैंप में 100% सफलता मिली है आज हमने 130 ब्लड यूनिट एकत्रित की है और इंडियन आर्मी टीम की तरफ से आए कैंप के इंचार्ज जगदीश चंद्र को सौंपी है।

आरडब्ल्यूए सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि यह हमारे अध्यक्ष के प्रयासों और सेक्टर वासियों के बढ़-चढ के हिस्सा लेने से संभव हो सका है कि कहम इस ब्लड डोनेशन  कैंप को सफल बना सके।


बजरंग लाल गुप्ता ने बताया कि आज बड़ा सुखद अनुभव रहा है कि इस ब्लड डोनेशन कैंप में सभी सेक्टर वासियों ने भारतीय सेना के लिए  बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस कार्य में टाटा स्टील से गजेंद्र चौधरी, डा. समरजीत चौधरी व आरडब्ल्यूए कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, संयुक्त सचिव नीरज शर्मा, उपप्रधान श्रीमती राजरानी अग्रवाल, ऑडिटर के.डी. शर्मा, अजय शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती विद्या रावत, मीरा वार्ष्णेय का विशेष सहयोग रहा।



Popular posts from this blog

मॉडर्न स्कूल नोएडा में शानदार अलंकरण समारोह: नेतृत्व और परंपरा का उत्सव !

लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?

भारतीय आम जन सेवा करेगी बड़ा जन आंदोलन अपने हक अपने अधिकार के लिए

बेटियों के सम्मान में "राष्ट्र की धरोहर बेटियां" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विश्व हिंदू परिषद -विवेकानंद प्रखंड भव्यता के साथ मनाया गया हिंदू सम्मेलन

सेक्टर-62 की रामलीला में लीला मंचन करने वाली मंडली श्री जानकी कला मंच के कलाकारों की तैयारी जोरों पर।

भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश(पंजीकृत)द्वारा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

भीषण गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पिलाकर राहगिरो को गर्मी से दिलाई राहत

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है

खोडा को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए बाज टीम होगी लखनऊ रबाना