उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग का नोएडा स्टेडियम में आज से होगा आयोजन पब्लिक के लिए रहेगी फ्री एंट्री

 

नोएडा। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) के पूरे शेड्यूल की घोषणा आज कर दी गई है। 11 जुलाई से शुरू हो रही यूपी कबड्डी लीग 25 जुलाई तक चलेगी और सभी मैच नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे। आपको बता दें कि 15 दिन में 55 मैच खेले जाएंगे और एक दिन में चार मैच होंगे|

 नोएडा इंडोर स्टेडियम में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन ने लीग से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि लीग में हिस्सा ले रही सभी 8 टीमें नोएडा पहुंच चुकी हैं और सभी खिलाड़ी अपने कोच के दिशा-निर्देशन में प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं। हर टीम में 15-15 खिलाड़ी हैं। पहला मैच 11 जुलाई को यमुना योद्धा और लखनऊ लॉयन्स के बीच शाम 5 बजे शुरू होगा। लीग में अर्जुन देशवाल, विनय तेवतिया और राहुल कुमार जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टीमों के सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा पर भी काफी ध्यान दिया गया है, जिसके लिए एक सिक्योरिटी एजेंसी हायर की गई है। 

लीग के प्रमुख कमेंटरेटर निखिल अनेजा, निधि रावत, हर्षित और कोच अरुण कुमार व रामपाल सिंह भी नोएडा पहुंच चुके हैं। जाने माने खिलाड़ी राहुल चौधरी यूपीकेएल के स्पोर्ट्स एंबेसडर हैं। द ग्रेट खली भी यूपीकेएल को सपोर्ट कर रहे हैं। संभव जैन ने बताया कि लीग को खेल संगठनों, स्था
पित खिलाड़ियों के साथ-साथ शासन और प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। लीग के उदघाटन अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव समेत कई नामी गिरामी हस्तियों के जुटने के संभावना है। यूपीकेएल की टैगलाइन "अपना भारत अपना खेल, अब खेलेगा उत्तर प्रदेश" रखी गई है।  

77 यूपीकेएल के सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी टेन-3 पर होगा और लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड पर उपलब्ध होगी। लीग का रेडियो पार्टनर रेड एफएम है। कई अन्य कंपनियों से बिजनेस करार भी हुए हैं। स्टेडियम में मैच देखने के लिए किसी भी तरह का टिकट नहीं रखा गया है। पास के माध्यम से कोई भी खेल प्रेमी स्टेडियम में एंट्री ले सकता है।
उम्मीद की जा रही है कि 1500 से 2000 की क्षमता वाला नोएडा इंडोर स्टेडियम लीग मुकाबलों के दौरान खेल प्रेमियों से खचाखच भरा होगा। पब्लिक के लिए सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको मैच देखने के लिए कोई टिकट नहीं लेनी होगी ना ही कोई फीस देना होगा पब्लिक के लिए एंट्री बिल्कुल फ्री होगी |



Popular posts from this blog

मॉडर्न स्कूल नोएडा में शानदार अलंकरण समारोह: नेतृत्व और परंपरा का उत्सव !

लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?

नोएडा में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर सेक्टर 75 में बनेगा बड़ा घाट क्या रहेगा इस बार खास!

भारतीय आम जन सेवा करेगी बड़ा जन आंदोलन अपने हक अपने अधिकार के लिए

विश्व हिंदू परिषद -विवेकानंद प्रखंड भव्यता के साथ मनाया गया हिंदू सम्मेलन

बेटियों के सम्मान में "राष्ट्र की धरोहर बेटियां" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सेक्टर-62 की रामलीला में लीला मंचन करने वाली मंडली श्री जानकी कला मंच के कलाकारों की तैयारी जोरों पर।

भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश(पंजीकृत)द्वारा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

भीषण गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पिलाकर राहगिरो को गर्मी से दिलाई राहत

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है