दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठाओ अपनी जलती बेटियों को बचाओ दहेज मुक्त फाउंडेशन ने चलाई एक पहल !

 

दहेज मुक्त फाउंडेशन संस्था द्वारा आज जनपद गाजियाबाद के खोड़ा क्षेत्र के वंदना विहार में दहेज मुक्त फाउंडेशन द्वारा सामाजिक परिवर्तन से सामाजिक न्याय सदस्यता अभियान एवंम जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया|

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शुलोक झा ने की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सपना बंसल रहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सपना बंसल ने कहा कि देश में प्रति वर्ष हजारों महिलाएं दहेज के कारण अपनी जान गवां देती है| जिसकी जिम्मेदार समाज के लोगों की मानसिकता भी है अगर किसी ने बेटी को जन्म दिया है तो उसने कोई अनर्थ नहीं किया | 

समाज के लोगों को यह बातें समझनी होगी और आने वाले समय में समाज को दहेज मुक्त बनाना होगा क्योंकि आज के समय में बेटियां बेटों से कम नहीं है महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों की बराबरी करती आ रही है| दहेज मुक्त फाउंडेशन अपनी इस पहल को जन जन तक पहुचाने का काम करेगा और समाज में हो रहे महिला उत्पीड़न के लिए भी कानून की सहायता लेते हुए उस समस्या1 का निदान करेंगे| 

जिससे देश में होने वाली भ्रूण हत्याओं पर भी लगाम लगेगी| इस दौरान कार्यालय के उद्घाटन मे राष्ट्रीय अध्यक्ष सुलोक झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. सपना बंसल,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह,संदीप पंडित कार्यकारिणी सदस्य, दीपक जोशी (KRA) समस्त टीम और भारतीय आम जन सेवा ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ता, पंडित रूपचंद तिवारी, नागेंद्र चौहान,संदीप राणा, कुलदीप भाटी, अमित भाटी,प्रीति रानी,कविता चौधरी, आरती ठाकुर, अर्चना सिंह, रीना, विनीता, कमला देवी, सुमन, सिम्मी झा,इंद्रावती, धर्मेंद्र सिंह बिधूड़ी और दिगंबर सिंह, देवेंद्र गिरी, राजेश शर्मा उपस्थित रहे


साथ-साथ संस्था ने धर्मेंद्र सिंह बिधुड़ी को खोड़ा दहेज मुक्त फाउंडेशन का अध्यक्ष और दिगंबर सिंह को राष्ट्रीय संघठन महासचिव नियुक्त किया गया।




Popular posts from this blog

मॉडर्न स्कूल नोएडा में शानदार अलंकरण समारोह: नेतृत्व और परंपरा का उत्सव !

लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?

भारतीय आम जन सेवा करेगी बड़ा जन आंदोलन अपने हक अपने अधिकार के लिए

बेटियों के सम्मान में "राष्ट्र की धरोहर बेटियां" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विश्व हिंदू परिषद -विवेकानंद प्रखंड भव्यता के साथ मनाया गया हिंदू सम्मेलन

सेक्टर-62 की रामलीला में लीला मंचन करने वाली मंडली श्री जानकी कला मंच के कलाकारों की तैयारी जोरों पर।

भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश(पंजीकृत)द्वारा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

भीषण गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पिलाकर राहगिरो को गर्मी से दिलाई राहत

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है

खोडा को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए बाज टीम होगी लखनऊ रबाना