तेज़ाब पीड़िताओ द्वारा चलायें जा रहा शिरोज़ कैफ़े में चाय पर चर्चा करते हुए सामाजिक चिंतन सभा का आयोजन किया


नोएडा | आज 19 जुलाई को समाजवादी पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 21 मे तेज़ाब पीड़िताओ द्वारा चलायें जा रहा शिरोज़ कैफ़े में चाय पर चर्चा करते हुए सामाजिक चिंतन सभा का आयोजन किया |


सभा का आयोजन अतुल यादव (पूर्व नोएडा महानगर अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा )ने किया व सभा की अध्यक्षता दीपक विग (पूर्व नोएडा महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ) ने कि । सभा का संचालन कुवर बिलाल बरनी (पूर्व मीडिया प्रभारी नोएडा महानगर अध्यक्ष )ने किया ।

सभा का संबोधन करते हुए दीपक विग ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से कहा, 2027 की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए टिकट चाहे गुर्जर, यादव, मुस्लिम, बनिया, ब्राह्मण किसी को भी मिले ।

सेक्टर में ,ग्रुप हाउसिंग में ,झुग्गियों में ,गाँव में ,कच्ची कोलोनीयो में ,सभी कार्यकर्ता को जी जान से काम करके सबको जोड़ना है । 


सभा को संबोधित करते हुए अतुल यादव ने कहाँ नोएडा कि सभी जाती सभी धर्म के लोगो को पार्टी से जोड़ना है । और 2027 में इस सीट पर पार्टी को विजय दिलवानी हैं । 

सभा को विपिन अग्रवाल , बिलाल बरनी , राजेश अम्बावत , शशि यादव ने भी संबोधित किया । 


सभा में प्रमुख रूप से दीपक विग , अतुल यादव , हसीब सैफ़ी , दिनेश यादव ,बाबूलाल बंसल ,रोहित , कोशिंदर यादव , विपिन अग्रवाल ,बिलाल बरनी ,राजेश अम्बावत ,शशि यादव ,साहिल चौधरी ,विकास भूमिहार ,आदि उपस्थित रहे ।

ऐसी चिंतन बैठक समय समय पर विभिन्न संथानो पर होती रहेंगी ।




Popular posts from this blog

मॉडर्न स्कूल नोएडा में शानदार अलंकरण समारोह: नेतृत्व और परंपरा का उत्सव !

लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?

भारतीय आम जन सेवा करेगी बड़ा जन आंदोलन अपने हक अपने अधिकार के लिए

बेटियों के सम्मान में "राष्ट्र की धरोहर बेटियां" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विश्व हिंदू परिषद -विवेकानंद प्रखंड भव्यता के साथ मनाया गया हिंदू सम्मेलन

सेक्टर-62 की रामलीला में लीला मंचन करने वाली मंडली श्री जानकी कला मंच के कलाकारों की तैयारी जोरों पर।

भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश(पंजीकृत)द्वारा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

भीषण गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पिलाकर राहगिरो को गर्मी से दिलाई राहत

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है

खोडा को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए बाज टीम होगी लखनऊ रबाना