गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में नदियों के साफ सफाई और संरक्षण अभियान चलाया गया

नोएडा | गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता  गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने VOLUNTEER 137 और YSS FOUNDATION के द्वारा चलाई जा रही "नदियों के साफ सफाई और  सरंक्षण अभियान" में  बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

नोएडा सेक्टर 63 में स्थित हरनंदी नदी(हिंडन नदी) को बचाने के लिए और सफाई के लिए अग्रवाल जी ने लोगों को जागरूक किया और उन्होंने यह भी बताया कि जितनी भी प्राचीन सभ्यताएं विकसित हुई हैं सभी नदियों के किनारे से ही विकसित हुई हैं |

VOLUNTEER 137 के अध्यक्ष अभीष्ट गुप्ता ने कहा कि जब तक हर एक व्यक्ति पर्यावरण और जल संरक्षण की महत्ता को पूरी तत्परता और गंभीरता से नहीं लेंगे तब तक नदियों को और पर्यावरण को अच्छी तरह से नहीं स्वच्छ किया जा सकता ।

YSS FOUNDATION के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने नदियों में प्लास्टिक प्रदूषण रोकने के लिए प्लास्टिक से बने चीजों का दैनिक जीवन में उपयोग न करने की सलाह दी।

इस मौके पर वॉलिंटियर 137 की टीम,   YSS फाऊंडेशन की टीम, नोएडा प्राधिकरण की टीम और स्थानीय क्षेत्रवासी  लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

मॉडर्न स्कूल नोएडा में शानदार अलंकरण समारोह: नेतृत्व और परंपरा का उत्सव !

लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?

भारतीय आम जन सेवा करेगी बड़ा जन आंदोलन अपने हक अपने अधिकार के लिए

बेटियों के सम्मान में "राष्ट्र की धरोहर बेटियां" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विश्व हिंदू परिषद -विवेकानंद प्रखंड भव्यता के साथ मनाया गया हिंदू सम्मेलन

सेक्टर-62 की रामलीला में लीला मंचन करने वाली मंडली श्री जानकी कला मंच के कलाकारों की तैयारी जोरों पर।

भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश(पंजीकृत)द्वारा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

भीषण गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पिलाकर राहगिरो को गर्मी से दिलाई राहत

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है

खोडा को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए बाज टीम होगी लखनऊ रबाना