इस्कॉन टेंपल नोएडा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर निकालेगी भव्य शोभा यात्रा ! जानिए पूरी जानकारी !

 

आगामी 26 अगस्त 2024, दिन सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया जा रहा है। इस्कॉन नोएडा इस वर्ष अपने नोएडा स्थित प्रमृख मन्दिर के साथ साथ, सैक्टर 151 एक्सप्रेस वे, ग्रेटर नोएडा,ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी तथा जेवर में भी श्रीकृष्ण जन्माष्ट्मी महा महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इस उपलक्ष्य में इस्कॉन नोएडा में विभिन्न कार्यक्र्मों का आयोजन किया जाएगा।

शोभा यात्रा (18 अगस्त, 2024)

रविवार दिनांक 18 अगस्त को सांय 3:30 बजे से शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभा यात्रा साय 3:30 बजे सेक्टर 18 स्थित गुरुद्वारे से प्रारम्भ होगी तथा अट्टा मार्केट, सब माल, डी एम चौक, स्टेडियम, चौड़ा चौक तथा अड़ोब चौक होते हुए सांय 6:30 बजे इस्कॉन नोएडा मन्दिर पहुंचेगी। पूरे रास्ते में भक्तों के अलग-अलग समूह हरिनाम संकीर्तन करेंगे। श्री कृष्ण बलराम के सुन्दर सुसज्जित विग्रह शोभा यात्रा की अगुआई करेंगे।सभी को प्रसाद वितरित किया जाएगा। शोभा यात्रा के समापन पर सांय 6:30 बजे इस्कॉन नोएडा मन्दिर में सभी को डिनर प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस शोभा यात्रा में लगभग 1500 भक्तों के सम्मिलित होने की आशा है।इस शोभा यात्रा का उददेश्य सभी नोएडा वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए इस्कॉन नोएडा में आमन्त्रित करना है।

झुलन यात्रा

यह एक पारम्परिक उत्सव है। वर्षा ऋतु में उमस बहुत बढ़ जाती है। अतः भगवान को सुन्दर ठण्डी हवा प्रदान करने के लिए भक्तगण उन्हें प्रतिवर्ष झूले पर बिठाकर झूला झुलाते हैं। भगवान को झूला झुलाने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता है तथा भगवान श्री राधा कुष्ण के प्रति प्रेम में वृदधि होती है। अत: प्रेम के इस उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। चार दिनों तक चलने वाला यह उत्सव शुक्रवार, दिनॉक 16 अगस्त 2024,पवित्रोपण एकादशी के दिन प्रारम्भ हो चुका है तथा सोमवार दिनॉक 19 अगस्त 2024, को बलराम जयन्ती के दिन इसका समापन होगा। सभी नोएडा वासी इस चार दिवसीय दिनों के उत्सव में भाग ले सकते हैं तथा भगवान श्रीराधा कृष्ण को झूला झुलाकर उनका आशीवाद प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए इस्कॉन नोएडा के भक्त भगवान के लिए विशेष झुला बनाने में जुटे हुए हैं। झूले को साज-सामग्रियों एवं फूलों से अत्यन्त सुन्दर ढंग से सजाया जाएगा।इस उत्सव में प्रतिदिन लगभग 2000 लोग दर्शन एवं झुलन यात्रा में भाग लेंगे।

बलराम जयन्ती (19 अगस्त, 2024)

भगवान बलराम का जन्मोत्सव, बलराम पूर्णिमा सोमवार दिनॉक 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। मुख्य उत्सव प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होगा। जिसमें भजन, कीर्तन, भगवान का अभिषेक, प्रवचन एवं सभी के लिए भरपेट प्रसादम की व्यवस्था की जाएगी। भगवान का पञ्च गव्य (दूध, दही, शहद, घी, फलों के रस एवं पुष्प) से सुन्दर अभिषेक किया जाएगा। संध्या समय में मटकी फोड उत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव में लगभग1500 लोगों के भाग लेने की आशा है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (26 अगस्त, 2024)

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, श्रीकृष्ण जन्माष्ट्मी सोमवार दिनॉक 26 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। इस उत्सव के लिए भक्तगण पिछले चार माह से तैयारियों में जुटे हुए हैं। पूरे मन्दिर की साफ सफाई एवं रंग रोगन किया जा रहा है। मन्दिर को सुन्दर ढंग से सजाया जा रहा है। भंगवान के लिए भोग की सामग्री एकत्र की जा रही है। भगवान की सुन्दर पोशाक तैयार की जा रही है। पूरे मन्दिर को रंग बिरंगी लाइटों एवं फूलों से सजाया जाएगा भगवान का पञ्च गव्य (दूध, दही, शहद, घी, फलों के रस एवं पुष्प) से सुन्दर अभिषेक किया जाएगा। भगवान का 108 प्रकार के देशी तथा विदेशी विभिन्न व्यंजन अरपित किए जाएंगे जिसमें कई प्रकार के खीर, हलवा, सब्जिया,स्नेक्स एवं केक सम्मिलित होगे। भगवान का दर्शन पूरे दिन प्रातः 4:30 बजे से रात्रि 12 बजे तक खुला रहेगा। पूरे दिन भगवान के पवित्र नाम का कीर्तन होगा तथा सभी के लिए पूरा दिन प्रसादम वितरित किया जाएगा। मन्दिर आने वाले श्रदधालुओं के लिए जन सामान्य पार्किंग की व्यवस्था एडोब चौक, सैक्टर 25 के पास की गई है। विशेष निमन्त्रण पत्रधारियों के लिए पाकिंग व्यवस्था नोएडा हाट के पास की जा रही है। इस वर्ष इस उत्सव में देश विदेश के भक्तों सहित लगभग पाँच लाख लोगों के सम्मिलित होने की आशा है। मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए विशेष प्रबन्ध किए जा रहे हैं। इसके लिए नोएडा पृलिस की एक प्री टीम कार्य कर रही है।श्रदधालुओं की सुरक्षा के लिए वरिष्ठ नागरिकों एवं गर्भवती महिलाओं से अनुरोध किया जा रहा है कि वे भीड़ से बचें एवं भगवान् के दर्शन इस्कॉन नोएडा के यूट्यूब चैनल के माध्यम से ऑनलाइन करें । इसके अतिरिक्त मन्दिर से जुड़े हजारों भक्त सेवादार के रूप में कार्य करेंगे।

श्रील प्रभुपाद आविभाव तिथि महामहोत्सव (27 अगस्त, 2024)

इस्कॉन के संस्थापकाचार्य, कृष्णकृपामूर्ति श्रीमद ए. सी. भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद का जन्मोत्सव, श्री कृष्णजन्माष्टमी के अगले दिन, मंगलवार दिनॉक 27 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। मुख्य उत्सव प्रातः 10 बजे मनाया जाएगा जिसमें भजन, कीर्तन तथा सभी के लिए प्रसादम वितरित किया जाएगा। वर्ष 1896 में कलकत्ता में जन्मे श्रील प्रभ्पाद ने अपने गुरु महाराज की आज्ञा का पालन करते हुए अमेरिका में जाकर अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ की स्थापना की और 11 वर्षों में पूरे विश्व की 14 बार परिक्रमा की। श्रील प्रभुपाद के पदचिन्हो का अनुसरण करते हुए उनके अनुयायी पूरे विश्व भर में कृष्ण भक्ति का प्रचार कर रहे हैं। इस उत्सव में लगभग 2000 भक्त सम्मिलित होने की आशा है।

श्री राधा अष्टमी (11 सितम्बर, 2024)

भगवान श्रीकृष्ण की नित्य संगिनी श्री राधारानी का जन्मोत्सव बुधवार, दिनॉक 11 सितम्बर 2024 को मनाया जाएगा। मुख्य उत्सव दोपहर 12 बजे प्रारम्भ होगा जिसमे भजन, कीर्तन, भगवान का अभिषेक तथा सभी के लिए प्रसादम की व्यवस्था होगी। इसके लिए युगल जोड़ी की नई पोशाक तैयार की जा रही है तथा भगवान का पञ्च गव्य (दूध, दही, घी शहद, फलों के रस एवं पुष्प) से सुन्दर अभिषेक किया जाएगा। भगवान की लीलाओं को प्रदशित करती हई एक सुन्दर नाटिका प्रस्तुत की जाएगी तथा तत्पश्चात सभी को प्रसादम वितरित किया जाएगा।इस उत्सव में लगभग 3000 लोगों के सम्मिलित होने की आशा है।

धन्यवाद।

इस्कॉन नोएडा

गोविन्द धाम एवं भक्तिवेदान्त एकेड़मी

Popular posts from this blog

मॉडर्न स्कूल नोएडा में शानदार अलंकरण समारोह: नेतृत्व और परंपरा का उत्सव !

लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?

भारतीय आम जन सेवा करेगी बड़ा जन आंदोलन अपने हक अपने अधिकार के लिए

बेटियों के सम्मान में "राष्ट्र की धरोहर बेटियां" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विश्व हिंदू परिषद -विवेकानंद प्रखंड भव्यता के साथ मनाया गया हिंदू सम्मेलन

सेक्टर-62 की रामलीला में लीला मंचन करने वाली मंडली श्री जानकी कला मंच के कलाकारों की तैयारी जोरों पर।

भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश(पंजीकृत)द्वारा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

भीषण गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पिलाकर राहगिरो को गर्मी से दिलाई राहत

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है

खोडा को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए बाज टीम होगी लखनऊ रबाना