अखिल भारत हिंदू महासभा ने सरकार से कुकी आतंकवाद और नार्को आतंकवाद को तुरंत बंद कराने की मांग की

 


ई दिल्ली | नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सभागार में मणिपुर के मैतेई हिन्दुओं की रक्षा और कुकी उग्रवादियों द्वारा मणिपुर में की जा रही हिंसा को बंद कराने के उद्देश्य से आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार शर्मा जी ने केंद्र सरकार से मणिपुर की अखंडता को सुरक्षित रखने, मणिपुर में शांति और सौहार्द्र स्थापित करने, मैतेयी हिन्दुओं की रक्षा करने और कुकी उग्रवादियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

उन्होंने भारत के  प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से कुकी आतंकवाद और नार्को आतंकवाद को तुरंत बंद करने की मांग की।उन्होंने मांग की कि चीन और म्यांमार से कुकी आतंकियों को आपूर्ति हो रही हथियारों की आपूर्ति बंद हो और आतंकी प्रशिक्षण शिविर तुरंत बंद हो।


Popular posts from this blog

मॉडर्न स्कूल नोएडा में शानदार अलंकरण समारोह: नेतृत्व और परंपरा का उत्सव !

लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?

नोएडा में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर सेक्टर 75 में बनेगा बड़ा घाट क्या रहेगा इस बार खास!

भारतीय आम जन सेवा करेगी बड़ा जन आंदोलन अपने हक अपने अधिकार के लिए

विश्व हिंदू परिषद -विवेकानंद प्रखंड भव्यता के साथ मनाया गया हिंदू सम्मेलन

बेटियों के सम्मान में "राष्ट्र की धरोहर बेटियां" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सेक्टर-62 की रामलीला में लीला मंचन करने वाली मंडली श्री जानकी कला मंच के कलाकारों की तैयारी जोरों पर।

भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश(पंजीकृत)द्वारा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

भीषण गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पिलाकर राहगिरो को गर्मी से दिलाई राहत

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है