Posts

Showing posts from May, 2024

साइबर ठगी मामले में नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी

Image
साइबर ठगी मामले में नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पुलिस द्वारा, धोखाधडी करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 19 मोबाइल फोन, 223 सिम, 02 लेपटाप, 07 आधार कार्ड,, विदेशी मुद्रा कुल 15 नोट तथा भारतीय मुद्रा कुल 23110/- रुपये, चाईनीज पासपोर्ट, 02 अन्तराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस, बैग तथा अन्य कागजात बरामद। आज दिनांक 29 मई को थाना एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये भोले-भाले लोगो से बात करके उनको टेलीग्राम, वाट्सएप आदि सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी सिम, फर्जी आधार कार्ड व फर्जी बैंक खातो का प्रयोग करके अपने बनाये हुए ग्रुप मे जोडकर उनसे ओटीपी आदि लेकर फर्जी अकाउन्ट में पैसा डालकर  धोखाधडी करने वाले 05 अभियुक्तों 1. Tenzin Kalsang 2. कृष्ण मुरारी 3. त्सेरिंग धोनतुप 4. शोभित तिवारी 5. Zhu Junkai को थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के अंतर्गत भिन्न भिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।  मीडिया सेल पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है

Image
लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति 28 मई 2022 से प्रत्येक मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ मंदिर प्रांगण में करा रही है। इस 100वें मंगलवार 28 मई 2024  को इस उत्सव पर मंदिर को फूलों व ग़ुब्बारों से सजा कर बहुत घूमघाम से यह पाठ संपन्न किया गया।  मंदिर में समस्त मंदिर समिति के परिवारों , सेक्टर 56 की RWA की कार्य समिति  व पंजाबी विकास मंच समिति के सदस्यों व उनके परिवारों, सेक्टर 56 और उसके आस पास रहने वाले 550 से अधिक निवासियों ने इसमें प्रत्येक मंगलवार की भाँति सम्मिलित होकर हनुमान चालीसा पाठ किया व प्रसाद ग्रहण किया और श्री राम व हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।  मंदिर समिति इस अभियान के अब तक सफल होने के लिए सेक्टर वासियों व अपने दो प्रबंध नियासी आर के भट्ट  और हरीश सभरवाल, जिन्होंने इसका कुशलता पूर्वक संचालन किया ,का हृदय से धन्यवाद करती है।                           जे एम सेठ              लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर-56 नोएडा

भारतीय आम जन सेवा करेगी बड़ा जन आंदोलन अपने हक अपने अधिकार के लिए

Image
  भारतीय आम जन सेवा की एक बैठक वार्ड 30 कार्यालय में आहूत की गई जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया की 8 जून 2024 को पूरी जनता को जागरूक करके और साथ लेकर नगर पालिका परिषद में जनता की जो सुविधाओं से उनको वंचित रखा गया है जैसे की पाइपलाइन द्वारा पानी, सीवर लाइन बरसात का पानी जमीन में डालने का रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम मकान की पहचान बिजली की जर्जर व्यवस्था वह अन्य कार्य उसके लिए 1 दिन का धरना प्रदर्शन किया जाएगा  संस्था के अध्यक्ष सोनू जोशी ने बताया जनता पानी बिजली व गंदगी को लेकर अब त्रस्त हो गई है एक वर्ष से नगर पालिका का मेंटेनेंस का टेंडर तक नहीं हुआ है कुछ काम नही हो रहा है उसके अलावा पाइपलाइन द्वारा पानी देने की जो बात कही गई थी उस पर भी अभी तक काम तक शुरू नहीं किया गया, संस्था के सहकार्यकारिणी अध्यक्ष दीपचंद देवतल्ला ने कहा  एक दिन के आंदोलन से शासन प्रशासन को चेतावनी दी जाएगी की अगर यह सुविधा जल्द से जल्द जनता को मुहैया नहीं करवाई गई तो फिर एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा और फिर हम ये लड़ाई क्षेत्र के जिम्मेदार पदों पर बैठे  जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के घर, कार्यालय के

लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?

Image
लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?  दिल्ली से आंध्रप्रदेश तक....सैकड़ो लोग लू लगने से मर रहे हैं।  हम सभी धूप में घूमते हैं फिर कुछ लोगो की ही धूप में जाने के कारण अचानक मृत्यु क्यों हो जाती है? 👉 हमारे शरीर का तापमान हमेशा 37° डिग्री सेल्सियस होता है, इस तापमान पर ही हमारे शरीर के सभी अंग सही तरीके से काम कर पाते है। 👉 पसीने के रूप में पानी बाहर निकालकर शरीर 37° सेल्सियस टेम्प्रेचर मेंटेन रखता है, लगातार पसीना निकलते वक्त भी पानी पीते रहना अत्यंत जरुरी और आवश्यक है। 👉 पानी शरीर में इसके अलावा भी बहुत कार्य करता है, जिससे शरीर में पानी की कमी होने पर शरीर पसीने के रूप में पानी बाहर निकालना टालता है।( बंद कर देता है ) 👉 जब बाहर का टेम्प्रेचर 45° डिग्री के पार हो जाता है  और शरीर की कूलिंग व्यवस्था ठप्प हो जाती है, तब शरीर का तापमान 37° डिग्री से ऊपर पहुँचने लगता है। 👉 शरीर का तापमान जब 42° सेल्सियस तक पहुँच जाता है तब रक्त गरम होने लगता है और रक्त मे उपस्थित प्रोटीन  पकने लगता है ( जैसे उबलते पानी में अंडा पकता है ) 👉  स्नायु कड़क होने लगते है इस दौ

इन दो देशों पर नहीं होगा न्यूक्लियर बम का असर रहेगा जीवन संभव

Image
 जब से धरती के कई देशों ने न्यूक्लियर बम बनाया है तब से ही न्यूक्लियर हमले का खतरा बना हुआ है |  आए दिन देशों के बीच युद्ध होने की खबरें आती हैं, और दुनिया इसी डर में जीने लगती है कि कहीं अगर इन युद्धों ने वर्ल्ड वॉर का रूप ले लिया और किसी देश ने न्यूक्लियर बम गिरा दिया तब उसका क्या नतीजा होगा ?  लेकिन अमेरिका के एक पत्रकार ने सालों से इस बात पर शोध किया है कि न्यूक्लियर युद्ध का क्या असर होगा| उन्होंने बताया कि अगर धरती पर न्यूक्लियर हमला होता है तब वह कौन से देश हैं जिनकी जान बचने की संभावना ज्यादा है |उन्होंने हाल ही में धरती पर मौजूद उन दो देशों के बारे में बताया जहां पर रहकर न्यूक्लियर हमले से बचा जा सकता है |पत्रकार एनी ने कहा कि अगर धरती पर न्यूक्लियर हमला होगा तब 72 घंटे के अंदर 500 करोड लोग मर जाएंगे बचे हुए 300 करोड लोगों को कई प्रकार की मुश्किल मुसीबत का सामना करना पड़ेगा| तीन महाद्वीपों में लगी आग की वजह से जो धुआं उठेगा जिसकी वजह से छोटा हिम युग का दौर शुरू हो जाएगा | इस वजह से बचे हुए लोग खाना नहीं पैदा कर पाएंगे धरती का अधिकतर हिस्सा खासकर बीच वाला भाग पूरी तरह बर्फ की म

भारत की सबसे बड़ी सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल चेन ASG आई हॉस्पिटल्स अब नोएडा में भी

Image
  भारत की सबसे बड़ी सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल चेन ASG आई हॉस्पिटल्स अब नोएडा में भी ● ASG ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल्स ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपनी सुपर-स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल की एक शाखा खोली है। ● बता दें कि ASG ग्रुप के पूरे भारत और विदेशों में 85+ शहरों में 165+ से ज्यादा शाखाएं हैं। सोमेंद्र तोमर, मेरठ दक्षिण के भाजपा प्रतिनिधि और नवाब सिंह नागर, पूर्व मंत्री और दादरी के विधायक ने अपनी गरिमामय उपस्थिति के साथ एएसजी अस्पताल कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई नोएडा, मई 2024:भारत की सबसे बड़ी आई हॉस्पिटल्स चेन ASG हॉस्पिटल 20 मई को नोएडा में नया अस्पताल खोलकर अपना विस्तार कर रहा है। पूरे देश में 85 से ज्यादा शहरों में 165 से ज्यादा अस्पताल के साथ, ASG हर जगह लोगों को अच्छी आंखों की देखभाल उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है। ASG आई हॉस्पिटल चेन का प्रबंधन AIIMS, नई दिल्ली के पूर्व छात्रों द्वारा किया जाता है। इस समूह की स्थापना 2005 में AIIMS के डॉक्टर डॉ. अरुण सिंघवी और डॉ. शिल्पी गांग द्वारा की गई थी। समय के साथ, और भी प्रतिष्ठित डॉक्टर इस समूह में शामिल हुए, जिससे ASG आई हॉस्पिटल्स का तेजी से विक

भारत के मशहूर मसाला निर्माता एमडीएच और एवरेस्ट पर नेपाल ने लगाया पूर्णत प्रतिबंध

Image
भारत के मशहूर मसाला निर्माता एमडीएच और एवरेस्ट पर नेपाल ने लगाया पूर्णत प्रतिबंध भारत के मशहूर मसाला निर्माता एमडीएच और एवरेस्ट कंपनी के मसाले पर कुछ समय पहले सिंगापुर और हांगकांग ने पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया था और अब इसके तुरंत बाद ही अब नेपाल ने भी भारत के दो मसाला ब्रांड एवरेस्ट और MDH की बिक्री, खपत और आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी एवं गुणवत्ता नियंत्रण विभाग ने इन मसालों में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड होने की आशंका के बीच ये फैसला लिया है. इन मसालों में एथिलीन ऑक्साइड की जांच शुरू कर दी गई है..!

कांग्रेस को देश से बाहर करने का समय आ गया करनाल से मायावती ने भरी हुंकार !

Image
  कांग्रेस को देश से बाहर करने का समय आ गया करनाल से मायावती ने भरी हुंकार ! करनाल में बहुजन समाज पार्टी की स्टार प्रचारक और पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीएसपी किसी विरोधी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ रही। पार्टी ने अकेले ही सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि BSP गरीबों , मजदूरों और आदिवासियों की आवाज उठा रही है। जिस तरह की भीड़ आज इकट्ठी हुई है उससे लग रहा है कि इस बार करनाल से भी लोग बीएसपी को जीता के संसद में भेजेंगे। मायावती कल करनाल में बीएसपी उम्मीदवार इंद्रजीत के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रही थी। हेलीकॉप्टर से करनाल के सेक्टर 4 में पहुंचते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने जय भीम के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। मायावती ने कहा कि आजादी के बाद से अधिकतर शासन काल कांग्रेस के हाथों में रहा है। इन्होंने ना तो दलित वर्ग, न हीं आदिवासी न हीं पिछड़ा वर्ग और ना ही अन्य वर्गों के लिए काम किया। अब कांग्रेस को देश से बाहर करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी वर्षों से भाजपा और उसके सहयोगी दल सत्ता पर काबिज रहे। इन्होंने पूंजीपतियों

नोएडा में हुआ 'एम्पावर हर स्टेप्स' फैशन शो और पुरस्कार समारोह का आयोजन

Image
नोएडा में हुआ 'एम्पावर हर स्टेप्स' फैशन शो और पुरस्कार समारोह का आयोजन, HHEWA रही सपोर्टिंग पार्टनर ' एम्पावर हर स्टेप्स ' फैशन शो और पुरस्कार समारोह में हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन रही सपोर्टिंग पार्टनर ' एम्पावर हर स्टेप्स ' फैशन शो और पुरस्कार समारोह में एचएचईडब्ल्यूए ने निभाई सपोर्टिंग पार्टनर की भूमिका नोएडा। सेक्टर 104 स्थित एलियट होटल में "एम्पावर हर स्टेप्स" फैशन शो और पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं का सम्मान करना और  महिलाओं की प्रतिभा को पहचानना है और उन्हें सितारों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करना है। "उनके कदमों को सशक्त बनाएं" नाम से आयोजित कार्यक्रम में फैशन डिजाइनर, मेकअप कलाकार, डॉक्टर, मॉडल, अभिनेता और व्यवसायी महिलाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।  इस कार्यक्रम के माध्यम से इन महिलाओं को उनके कौशल और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने, एकता और सशक्तिकरण की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान किया। इस कार्यक्रम मे हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट

हरियाणा में 3 रैलियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Image
हरियाणा में 3 रैलियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में 3 रैलियों को संबोधित करेंगे। यह जानकारी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने दी है। वे शनिवार को रोहतक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। दरअसल आज से ही पार्टी की ओर से बूथ संपर्क कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है। जिसके तहत प्रदेश भर में करीब पौने 2 करोड़ मतदाताओं से संपर्क किया जाएगा। इस दौरान राज्यपाल के ओएसडी रहे पूर्व एचसीएस अधिकारी अमरजीत व रिटायर्ड आईएएस अधिकारी धर्मबीर सिंह खटक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। अमरजीत ने तो हाल ही में एचसीएस अधिकारी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। बाद में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 रैली होंगी। फिलहाल तिथि और स्थान तय नही है। भाजपा पूर्ण कार्यक्रम तैयार करने में जुट गई है और जल्द ही इस बारे में जानकारी दे दी जाएगी। वहीं, मनोहर

भारतीय आम जन सेवा ने किया अपने वार्ड कार्यालय का उद्घाटन

Image
भारतीय आम जन सेवा ने किया अपने वार्ड कार्यालय का उद्घाटन  आज भारतीय आम जनसेवा रजि. ने वार्ड 26 सरस्वती विहार में अपने वार्ड कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमें बड़ी संख्या में संस्था के सभी कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद थीं, संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप चंद्र देवतल्ला जी ने बताया कि यह कार्यालय वार्ड 26 और उसके आसपास के क्षेत्र के जन सुविधाओं के लिए उनकी समस्या सुनने के लिए बना है संस्था के अध्यक्ष सोनू जोशी जी ने बताया कि बहुत जल्दी ऐसे ही ब्रांच ऑफिस बाकी वार्डों में भी खोले जाएंगे जिसमें बड़ी संख्या में संस्था से मेंबरों को जोड़ा जाएगा संस्था का एक-एक कार्यकर्ता का परिवार संस्था का परिवार है इसलिए किसी भी संस्था के मेंबर को कुछ भी समस्या आई तो पूरी संस्था अपने परिवार के मेंबर के साथ खड़ी होगी, संस्था के उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने बोला कि यह कार्यालय का उद्घाटन सभी कार्यकर्ताओं में और उत्साह भरने का कार्य करेगा वह क्षेत्रीय लोगों की समस्या और अच्छे से सुनी जाएगी, सस्ता के सोशल मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि संस्था खोड़ा की मूलभूत सुविधाओं के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी वह कोशि

टर्टल मार्क्स हियरिंग हेल्थ ने मनाया तीसरा वार्षिकोत्सव

Image
टर्टल मार्क्स हियरिंग हेल्थ ने मनाया तीसरा वार्षिकोत्सव "टर्टल मार्क्स हियरिंग हेल्थ" को श्रवण पुनर्वास के क्षेत्र में अपना संचालन शुरू किए अभी सिर्फ तीन साल ही हुए हैं। 15 अगस्त 2021 वह दिन था जब टीम टर्टल मार्क्स ने उन वरिष्ठ नागरिकों की मदद करने की दृष्टि से अपना कदम आगे बढ़ाया, जिन्होंने सिर्फ अपनी सुनने की समस्या के कारण खुद को सामाजिक जीवन से अलग कर लिया है। अकेले होने की उनकी भावना, और वर्तमान में इस क्षेत्र में वास्तव में अच्छे देखभाल करने वाले नहीं होने के कारण, इसके निदेशकों ने उनके लिए कुछ विशेष करने का निर्णय लिया ।  टीम टर्टल मार्क्स का एक मात्र उद्देश्य केवल उन लोगों के खुश चेहरों को देखना है जब वे अपने श्रवण यंत्र के माध्यम से अपने मरीजों की सुनने की शक्ति को पुनर्स्थापित कर रहे हो। इस वर्ष उन्होंने उन लोगों के लिए एक सम्मान समारोह की योजना बनाई जो "वरिष्ठ नागरिकों" के श्रवण पुनर्वास में मदद करने में उनके साथ शामिल थे। जिन लोगों को उनसे लाभ मिला है, उन सभी को बुलाने के उनके भाव की सभी अतिथियों ने सराहना की। उनकी एक पुरानी ग्राहक श्रीमती महाजन ने टर्ट

CSC-IESGN SDG कॉन्क्लेव: सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम"

Image
CSC-IESGN SDG कॉन्क्लेव: सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम" नई दिल्ली । ईएसजी के क्षेत्र में देश में जागरूकता फैलाने के लिए, सीएससी अकादमी और इंडियन ईएसजी नेटवर्क ने तीन मई 2024 को नई दिल्ली के इंडिया हेबिटेट सेंटर, में "सीएससी-आईईएसजीएन एसडीजी कॉन्क्लेव" का आयोजन किया। इस कॉन्क्लेव का मकसद नामी-गिरामी विशेषज्ञों की मौजूदगी में ESG से जुड़े प्रमुख विषयों पर सार्थक बहस करना था। कॉन्क्लेव में, देश में सतत विकास के लक्ष्य कैसे हासिल किए जाएं, बड़े पैमाने पर सामाजिक प्रभाव के लिए रणनीतियाँ, ईएसजी बनाम सीएसआर, और सीएसआर का बदलता परिदृश्य जैसे सामयिक मुद्दों पर चर्चा हुई।  आज के दौर में ईएसजी काफी लोकप्रिय शब्द है जो कि सतत विकास से संबंधित है। ईएसजी का मतलब है - एनवायरनमेंट, सोशल और गवर्नेंस। ईएसजी ने धरती और लोगों की बेहतरी के लिए काम करने के मानक विकसित किये हैं।  कॉन्क्लेव का उद्घाटन करते हुए, अतुल कुमार तिवारी, सचिव- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने कहा, “आईईएसजीएन और सीएससी के बीच सहयोग, सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। लाभ

सरकार के इस योजना कि नहीं है लोगों को जानकारी सरकार दे रही बहुत ही कम कीमतों पर खाद्य उत्पाद

Image
सरकार के इस योजना कि नहीं है लोगों को जानकारी सरकार दे रही बहुत ही कम कीमतों पर खाद्य उत्पाद नोएडा । आज पूरे देश में मोदी-मोदी की गूंज हो रही है। हर हर मोदी घर घर मोदी जहां देखो मोदी ही मोदी | मोदी की इतनी वाह वाही आखिर क्यों इस आवाज को जब हमने जानने का प्रयास किया तो पता चला कि मोदी है तो कुछ भी मुमकिन है। विपक्षियों की तो बात छोड़ो स्थानीय विधायक और सांसद को भी यह पता नहीं है कि मोदी कैसे गरीबों के घर तक पहुंच जाते है। एक गरीब के घर की सबसे ज्यादा आवश्यक सामग्री यदि होती है तो वह है आटा, दाल, चावल, आलू, प्याज, टमाटर है, केंद्र सरकार की योजना के अनुसार गरीब के घर-घर तक यह खाद्य सामग्री बेहद सस्ते मूल्य पर उपलब्ध कराई जा रही है। जानकारी के अभाव के कारण जनता इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रही | केंद्र सरकार की संस्था NCCF द्वारा गौतमबुद्ध नगर जिले में तीन दर्जन से अधिक वाहनों द्वारा प्रत्येक दिन सस्ते मूल्य पर खाद्य सामग्री घर-घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है। प्रचार प्रसार के अभाव में बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है किंतु शहर के गरीब लोग इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं।  इस जनकल्याणकारी

जागृति वाहिनी फाउंडेशन ने ली कन्या के विवाह की जिम्मेदारी

Image
जागृति वाहिनी फाउंडेशन ने ली कन्या के विवाह की जिम्मेदारी नोएडा। सामाजिक संस्था जागृति वाहिनी फाउंडेशन जोकि महिलाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए समर्पित संस्था है, साथ ही समय-समय पर धार्मिक आयोजन भी करती रहती है। संस्था ने एक निर्धन कन्या के विवाह की जिम्मेदारी ली है जोकि सेक्टर 10 स्थित अंतर्यामी सत्संग भवन में 5 मई 2024 को आयोजित होगी जिसमें शहर के गणमान्य लोग भी वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहेंगे। संस्था की अध्यक्ष आशा सिंह ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 2 वर्षों से लगातार सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है खासकर महिलाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में, इसी कड़ी में हमें एक परिवार मिला जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बिटिया का विवाह करने में परेशानी का सामना कर रहे थे, हमारे पदाधिकारीओ ने मीटिंग कर निर्णय लिया कि हम इस कन्या के विवाह की सारी जिम्मेदारी लेंगे और वर वधु को गृहस्थ संबंधी समस्त वस्तुएं उपहार स्वरूप देंगें। आशा सिंह ने बताया कि हम बहुत जल्द सेवा भारती के साथ एक दिव्यांग युवक युवती परिचय सम्मेलन कराने जा रहे हैं, जिसकी घोषणा बहुत जल्

दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों में बम की सूचना ने पूरे NCR को हिलाकर कर रख दिया है

Image
दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों में बम की सूचना ने पूरे NCR को हिलाकर कर रख दिया है दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों में बम की सूचना ने पूरे NCR को हिलाकर कर रख दिया है। स्कूल में बम की सूचना आग की तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद समेत गुरुग्राम तक फैल गई। टीवी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह की अफवाह फैलने लगी। इसको देखने के बाद अभिभावक परेशान हो गए स्कूलों में फोन करने लगे। बच्चों को वापस लाने के लिए वह स्कूल पहुंचे। इसी बीच ग्रेटर नोएडा के कई स्कूलों की सच्चाई सामने आई है। कई पेरेंट्स का आरोप है कि स्कूल का मैनेजमेंट फेल है। जिसकी वजह से ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में पेरेंट्स स्कूल प्रबंधन से भिड़े भी है। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ 80 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. दिल्ली और उससे सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा के करीब 80 से अधिक स्कूलों को बुधवार सुबह परिसर में बम रखे होने की धमकी मिली. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस अधिकारियों की मानें तो मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति