साइबर ठगी मामले में नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी
साइबर ठगी मामले में नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पुलिस द्वारा, धोखाधडी करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 19 मोबाइल फोन, 223 सिम, 02 लेपटाप, 07 आधार कार्ड,, विदेशी मुद्रा कुल 15 नोट तथा भारतीय मुद्रा कुल 23110/- रुपये, चाईनीज पासपोर्ट, 02 अन्तराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस, बैग तथा अन्य कागजात बरामद। आज दिनांक 29 मई को थाना एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये भोले-भाले लोगो से बात करके उनको टेलीग्राम, वाट्सएप आदि सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी सिम, फर्जी आधार कार्ड व फर्जी बैंक खातो का प्रयोग करके अपने बनाये हुए ग्रुप मे जोडकर उनसे ओटीपी आदि लेकर फर्जी अकाउन्ट में पैसा डालकर धोखाधडी करने वाले 05 अभियुक्तों 1. Tenzin Kalsang 2. कृष्ण मुरारी 3. त्सेरिंग धोनतुप 4. शोभित तिवारी 5. Zhu Junkai को थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के अंतर्गत भिन्न भिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। मीडिया सेल पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर