मजदूर बना रातों-रात करोड़पति खुदाई में मिला करोड़ों का हीरा !
मध्यप्रदेश के पन्ना में एक उथली हीरा खदान से मजदूर राजू गोंड को करीब एक करोड़ रुपए का हीरा मिला है। राजू ने करीब दो माह पूर्व अपने वृद्ध पिता चुनुवादा के नाम पन्ना हीरा कार्यालय से महज 200 रुपए में आठ बाई आठ मीटर भूमि का पट्टा पन्ना के कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में लीज़ पर लिया था। जिसमें खुदाई के दौरान खदान से एक बड़ा हीरा मिला है। 19.22 कैरेट के जेम क्वालिटी के इस डायमंड की कीमत करीब एक करोड़ रुपए तक आंकी जा रही है। इस हीरे को हीरा कार्यालय पन्ना द्वारा अगली सरकारी नीलामी में बोली के लिए रखा जाएगा और उच्चतम बोली में जो राशि आएगी, उसमे से साढ़े ग्यारह प्रतिशत रॉयल्टी काट कर शेष राशि पट्टा धारक मजदूर राजू गौड़ के पिता चुनुवादा के खाते में भेज दी जाएगी। राजू गोंड ने बताया कि उनका परिवार बीते दस साल से पन्ना में खदान लीज पर लेते रहे हैं और अब वह इस हीरे से मिली राशि से बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाएगा और कुछ खेती के लिए जमीन भी लेगा। पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि राजू गौड़ के परिवार को हीरे की जमा पर्ची प्रदान कर दी गई है। गौरतलब है कि पन्ना हीरो के लिए मशहूर है, यहां कई लोग स...